Admit Card

CG Lab Technician Admit Card 2024 [Out] Download Link: CG Vyapam Laboratory Technician Admit Card, Exam Date

CG Lab Technician Admit Card 2024
Written by Vikash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Lab Technician Admit Card 2024:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने Laboratory Technician Recruitment Exam (HELT24) – 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यदि आपने प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) के लिए अप्लाई किया है और एडमिट कार्ड जारी होने का इन्तेजार कर रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें CG Lab Technician Admit Card 2024 ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी की गयी शेड्यूल के अनुसार भर्ती परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित किया जायेगा. तो आप सभी कैंडिडेट्स अब अपना CG Vyapam Laboratory Technician Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में निचे शेयर किया गया है.

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर चूका है. जिन भी कैंडिडेट्स ने CG Vyapam Laboratory Technician Recruitment Exam (HELT24) के लिए अप्लाई किया है, सभी को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा.

इस आर्टिकल के अंत में हमने CG Lab Technician Admit Card 2024 Download Link प्रदान कराया है, ताकि आप सभी उम्मीदवार अपना प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) का एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकें…

CG Lab Technician Admit Card 2024

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा Laboratory Technician Recruitment Exam (HELT24) – 2024 के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया था. टोटल 260 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन जारी किया गया था. तो वैसे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) के लिए अप्लाई किया है, सभी को बता दें 29 सितंबर 2024 (Sunday) को भर्ती परीक्षा आयोजित किया जायेगा. और इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द हीं वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. CG Lab Technician Admit Card 2024 सभी उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.छत्तीसगढ़ लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है.

और हाँ, सभी कैंडिडेट्स को CG Vyapam Lab Technician Admit Card 2024 परीक्षा तिथि से पहले डाउनलोड कर लेना होगा.

CG Vyapam Lab Technician Admit Card 2024 – Overviews

Article NameCG Lab Technician Admit Card 2024
AuthorityChhattisgarh Professional Examination Board, Raipur
Examination NameLaboratory Technician Recruitment Exam (HELT24) – 2024
Post NameLaboratory Technician
Total Vacancies260
CG Lab Technician Exam Date29 September 2024
CG Lab Technician Admit Card Release DateOne week before the exam date
Download ModeOnline
CategoryAdmit Card
Official Websitehttps://vyapam.cgstate.gov.in/

CG Vyapam Lab Technician Syllabus

भाग – 1 सामान्य विज्ञान (60 अंकों के कुल 60 प्रश्न) :-

  • जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन, भूगोल, गृहविज्ञान, पर्यावरण, (प्रत्येक विषय से प्रश्नों की संख्या समान होगी तथा प्रश्न छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 11वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम (सामान्य एवं प्रायोगिक) स्तर का होगा).

भाग – 2 सामान्य अध्ययन (20 अंकों के कुल 20 प्रश्न) :-

  • भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल.
  • छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  • छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल
  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि
  • छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढ़ाचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग, उर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
  • भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं.

भाग – 3 कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी (20 अंकों के कुल 20 प्रश्न) :-

  • कम्प्यूटर का उपयोग जानकारी। कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है.
  • इसकी सामान्य कम्प्यूटर के प्रमुख भाग सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी.
  • प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर.
  • आपरेटिंग सिस्टम के नाम MS DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम.
  • कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी.
  • इंटरनेट के उपयोग सामान्य जानकारी ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्चिग, वेवसाईट सर्फिग विभिन्न सरकारी विभागों के वेवसाईट की एंटीवायरस के उपयोग जानकारी.
  • कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य मल्टीमीडिया के उपयोग ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी.
  • सी.डी./डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी.
  • गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी.
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता

CG Vyapam Laboratory Technician Admit Card 2024

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा CG Lab Technician Admit Card 2024 जारी कर दिया गया है. सभी कैंडिडेट्स जो प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) एडमिट कार्ड के इन्तेजार में हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

CG Vyapam Laboratory Technician Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे प्रदान कराया गया है, जिस पर क्लिक करके ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

CG Vyapam Lab Technician Admit Card 2024 Details

  • Applicants’ Name
  • Registration Number
  • Roll Number
  • Group Name
  • Examination Name
  • Parent’s Name
  • Exam Centers Name
  • Exam Date & Time
  • Exam City Details
  • Board Name
  • Date of Birth
  • Gender (Male/ Female)
  • Category
  • Photograph
  • Signature
  • And all details.

CG Vyapam Laboratory Technician HELT24 Exam Date

EventsDates
CG Vyapam Laboratory Technician Exam Date29.09.2024 (Sunday)
CG Vyapam Laboratory Technician Admit Card Date20.09.2024 (Sunday)

How to Download CG Lab Technician Admit Card 2024?

यदि आप CG Vyapam Laboratory Technician Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • CG Vyapam Laboratory Technician HELT24 Admit Card 2024 Download करने के लिए बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – https://vyapam.cgstate.gov.in/
  • होम पेज से आपको Admit Card सेक्शन में चले जाना होगा.
  • अब आपको ‘Laboratory Technician Recruitment Exam (HELT24) – 2024 के प्रवेश पत्र’ लिंक पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं क्लिक करेंगे तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपना CG Laboratory Technician Admit Card डाउनलोड कर लें, और प्रिंट जरुर निकाल लें.

CG Lab Technician Admit Card Download Link

CG Lab Technician Admit CardClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif
CG Lab Technician Exam Date NoticeClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif
Join Telegram GroupClick Here>>
Official Websitehttps://vyapam.cgstate.gov.in/

Conclusion

आप सभी जो CG Vyapam Laboratory Technician Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए इन्तेजार कर रहे थे, अब बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं. CG Lab Technician Exam Admit Card डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है बॉक्स में.

लेकिन अगर आपके पास CG Vyapam Laboratory Technician Admit Card & Exam Date 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरुर पूछें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About the author

Vikash

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

1 Comment

Leave a Comment