BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Sem Result 2024:- Hello Everyone, बीटीईयूपी डी फार्मेसी 2nd 4th 6th सेमेस्टर रिजल्ट ऑफिशियली पब्लिश किया जा चूका है. यदि आपने परीक्षा दिया और बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) द्वारा Diploma In Pharmacy Back Paper, Final Year, First Year & Second, Fourth, Sixth Semester BTEUP D Pharma Result जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्यूंकि बोर्ड द्वारा 03 अक्टूबर को ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है, जिसे आप bteup.ac.in यानि बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से रिजल्ट BTEUP D Pharma Result 2024 चेक कर सकते हैं.
वैसे सभी उम्मीदवार जो BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Sem Result 2024 घोषित होने का इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी की जानकारी के लिए बता दें बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर रिजल्ट पब्लिश किया जा चूका है, अब आप इस आर्टिकल की मदद से डी.फार्मेसी रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
Latest Update:- BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Semester Result 2024 has been issued. All candidates can check their D.Pharmacy Final Year, First Year and Second, Fourth, Sixth Semester Result 2024 online its official website.
आप सभी की सुविधा के लिए इस आर्टिकल के अंत में BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Semester Result 2024 Download Link शेयर किया है, ताकि कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आसानी से चेक व स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकें.
BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Sem Result 2024
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा D.Pharma 2nd 4th 6th Semester Result अनाउंसमेंट से पहले एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसे भी आप चेक कर सकते हैं और अपना BTEUP D Pharmacy Result 2024 एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा में शामिल हुए बड़ी संख्या में उम्मीदवार BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Sem Result 2024 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो सभी के लिए अच्छी खबर है अब आप बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल https://bteup.ac.in/ पर जाकर अपना D.Pharmacy 2nd 4th 6th Semester Result चेक व स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट से बीटीईयूपी डी.फार्मा बक पेपर, सैम सेमेस्टर, वार्षिक, द्वितीय, चतुर्थ, पाँचवी सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम कैसे चेक करना है निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.
BTEUP D.Pharmacy Result 2024 Overviews
Article Name | BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Sem Result 2024 |
Name of the Board | Board of Technical Education Uttar Pradesh, Lucknow |
Examination | D.Pharmacy |
Year/ Semester | 2nd, 4th, 6th Semester Exam |
BTEUP D.Pharma Result Date | 03 October 2024 |
Result Mode | Online |
Status | Released |
Category | Result |
Official Website | https://bteup.ac.in/ |
BTEUP D Pharma Result 2024 Notice
BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Sem Result 2024 हुआ जारी, यहाँ से चेक करें डी.फार्मेसी रिजल्ट – BTEUP D.Pharmacy Result 2024
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) द्वारा D.Pharmacy Second, Fourth, Sixth Semester & Final Year Result आधिकारिक पोर्टल पर पब्लिश किया जा चूका है. 03 अक्टूबर को हीं ऑफिसियल ने रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित हुए सभी कैंडिडेट्स अब https://bteup.ac.in/ पर जाकर BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Sem Result 2024 चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
आप अपना BTEUP D.Pharmacy Result Final Year, 2nd, 4th, 6th Semester Result 2024 इस लेख में निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके बीटीईयूपी डी.फार्मेसी रिजल्ट, स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download BTEUP D.Pharma Result 2024?
यदि आपने परीक्षा दिया है और BTEUP D.Pharmacy Second, Fourth, Sixth Semester Result ऑफिसियल वेबसाइट से चेक करना चाहते हैं, तो निचे बताए गए तरीके के अनुसार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. –
- BTEUP D.Pharmacy Result 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. – https://bteup.ac.in/
- वेबसाइट के होम पेज ओपन हो जायेगा.
- होम पेज से आपको RESULT के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- जैसे हीं क्लिक करेंगे तो D.Pharmacy 2nd 4th 6th Semester Result डाउनलोड करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.
- अब आपको अपना Enrollment No., Date Of Birth दर्ज करना है और Show Result बटन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद रिजल्ट, स्कोर कार्ड आपके स्क्रीन पर शो हो जायेगा आप इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
- आप केबल पीडीएफ डाउनलोड करके भी अपना रिजल्ट सिर्फ रोल नंबर से चेक कर सकते हैं.
BTEUP D Pharma Result Download Link
BTEUP D.Pharma 2nd 4th 6th Sem Result | Click Here |
BTEUP D.Pharma Result PDF | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | BTEUP |
यदि BTEUP D Pharma Result Link पर क्लिक करने पर वेब पेज ओपन नहीं हो रहा है, तो कुछ देर बाद रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए प्रयास करें.
BTEUP D Pharmacy Score Card Details 2024
- Student Name
- Enrolment Number
- Roll Number
- Course Year
- Programme
- Course Name
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Category
- Marks in Practical Exam (if applicable)
- Internal Assessment Marks
- Result Status (Pass/Fail)
- Total Marks
About Board of Technical Education Uttar Pradesh
मई, 1958 में राज्य प्राविधिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना की गई। बोर्ड ने डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों तथा ड्राफ्ट्समैन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 1960 में अपनी पहली परीक्षा आयोजित की. 1962 में राज्य बोर्ड का नाम बदलकर “प्राविधिक शिक्षा परिषद” कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड (IRDT) एक भारतीय प्राविधिक शिक्षा बोर्ड है. इसका उद्देश्य बोर्ड के स्तर पर अपने पाठ्यक्रम विकास केंद्र के माध्यम से हर पांच साल में पाठ्यक्रम विकसित और संशोधित करना है. पाठ्यक्रम विकास का काम आईआरडीटी कानपुर को सौंपा गया है. बोर्ड अब आईआरडीटी, कानपुर द्वारा विकसित पाठ्यक्रम की जांच और अनुमोदन करता है और इसे प्राविधिक शिक्षा परिषद, यूपी से संबद्ध संस्थानों के लिए निर्धारित करता है.
वर्तमान में बोर्ड से संबद्ध संस्थानों में एक साल, दो साल, तीन साल और चार साल की अवधि के निम्नलिखित 60 विभिन्न विषयों में लगभग 250,000 छात्रों की परीक्षा ली जा रही है.
Conclusion
यहाँ इस आर्टिकल में BTEUP D.Pharmacy All Semester Exam Result 2024 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट साझा किया गया है, साथ हीं रिजल्ट वेबसाइट से डाउनलोड कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी दी गयी है ताकि परीक्षा में उपस्थित होने बाले सभी कैंडिडेट्स अपना UPBTED डी.फार्मेसी रिजल्ट आसानी से चेक व डाउनलोड कर सकें.
लेकिन अगर आपके पास BTEUP D.Pharmacy Second, Fourth, Sixth Semester & Final Year Result 2024 से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें.