JPU Part 1 Result 2022-25:- जय प्रकाश विश्वविद्यालय (JPU), छपरा द्वारा पार्ट 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जी हाँ, यदि आपने विश्वविद्यालय द्वारा (सत्र 2022-25) के लिए फरवरी-मार्च महीने में आयोजित UG पार्ट 1 परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपना रिजल्ट का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर JPU Part 1 Result 2022-25 पब्लिश कर दिया है, जिसे आप jpuresults.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से चेक व मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
हमारे सभी विद्यार्थी जो जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं और स्नान्तक डिग्री पार्ट 1 का एग्जाम दिए हैं तो वह इस आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन JPU Part 1 Result 2024 चेक कर सकते हैं. सभी परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स को अपना जेपी विश्वविद्यालय बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा.
इस आर्टिकल के अंत में, JPU UG Part 1 Result 2024 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक्स प्रदान कराया गया है, साथ हीं रिजल्ट से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट शेयर किया है ताकि परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन JPU Part 1 Result आसानी से चेक व डाउनलोड कर सकें.
डायरेक्टली JP University BA BSc BCom 1st Year Result डाउनलोड करने का लिंक इस पोस्ट में निचे उपलब्ध है…
JPU Part 1 Result 2022-25
जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नान्तक कोर्स (सत्र 2022-25) पार्ट 1 एग्जाम के लिए ऑफिसियल डेट शीट जारी करके 23 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2024 तक बीए बीएससी बीकॉम पार्ट 1 परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित किया था, जिसका रिजल्ट JPU Part 1 Result 2022-25 ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर चूका है. जिन भी विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था, वह जय प्रकाश विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://jpv.ac.in/, https://jpuresults.in/ पर जाकर अपना जेपी विश्वविद्यालय बीए बीएससी बीकॉम पार्ट 1 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
आप सभी विद्यार्थी JPU UG Part 1 Result 2022-25 यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पोर्टल से अपना-अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके जेपी यूनिवर्सिटी रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
JPU Part 1 Result 2024 Overviews
Article Name | JPU Part 1 Result 2024 |
Name of the University | Jai Prakash University (JPU), Chapra |
Exam Name | UG Degree Part 1 |
Courses | BA/ B.Sc/ B.Com |
Session | 2022-25 |
JPU Part 1 Result Date | 16 October 2024 |
Result Mode | Online |
Category | Result |
Official Website | https://jpv.ac.in/ |
JPU ने जारी किया BA BSc BCom Part 1 Result, यहाँ से देखें अपना रिजल्ट – JPU UG Part 1 Result 2022-25
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पोर्टल पर BA BSc BCom Part 1 Result पब्लिश कर दिया गया है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी जो एग्जाम दिए हैं, वह इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से ऑनलाइन JPU Graduation Part 1 Result डाउनलोड कर सकते हैं. जेपी यूनिवर्सिटी पार्ट 1 रिजल्ट डाउनलोड कैसे करना है, निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.
और जैसा आपको बताया गया की JPU Part 1 Result 2022-25 डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट से अपना Roll No., Date of Birth दर्ज करना होगा. आप सभी स्टूडेंट्स अब जेपी विश्वविद्यालय बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम निचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
How to Check & Download JPU Part 1 Result 2022-25?
यदि आपने परीक्षा दिया है और JPU Part 1 Result Download करना चाहते हैं तो निचे बताए गए तरीके के अनुसार ऑनलाइन जेपी यूनिवर्सिटी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. –
- JPU TDC Part 1 Result Session 2022-25 डाउनलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – https://jpv.ac.in/
- होम पेज से आपको Result सेक्शन में जाकर ‘Result of TDC Part 1 (2022-25)’ लिंक पर क्लिक करना है.
- जैसे हीं क्लिक करेंगे तो रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.
- अब आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Submit पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपका जय प्रकाश विश्वविद्यालय (जेपीयू), छपरा जेपी विश्वविद्यालय बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- आप रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
JPU Part 1 Result Download Link
JPU BA Part 1 Result | Click Here |
JPU BSc Part 1 Result | Click Here |
JPU BCom Part 1 Result | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://jpv.ac.in/ |
JPU Graduation Part 1 Result 2024 Marksheet Details
- Student’s Name
- College Name
- Registration Number
- Roll NumberGrand Total
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Examination Name
- Courses
- Subject Name
- Hons Subject
- Total Marks
- Result Status (Pass/ Fail)
- Subject Wise Marks
- Grand Total
About JPU
जय प्रकाश विश्वविद्यालय (विश्वविद्यालय) की स्थापना 22.11.1990 को बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 3(बी) के अधिनियमन द्वारा की गई थी, जिसका मुख्यालय छपरा में है, इसे तत्कालीन बिहार विश्वविद्यालय (अब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय) मुजफ्फरपुर से अलग करके बनाया गया है.
विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र पूरे सारण प्रमंडल में फैला हुआ है, जिसमें छपरा, सिवान और गोपालगंज के तीन जिले शामिल हैं. इन जिलों में स्थित कॉलेज स्वचालित रूप से जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को हस्तांतरित हो गए। कुल मिलाकर 21 गठित कॉलेज, 11 संबद्ध कॉलेज हैं जिनमें 2 घाटे वाले अनुदान कॉलेज (एक अल्पसंख्यक कॉलेज सहित) हैं।. कुछ प्रस्तावित कॉलेज हैं.
Conclusion
जय प्रकाश विश्वविद्यालय (जेपीयू), छपरा स्नान्तक पार्ट 1 परीक्षा में उपस्थित होने बाले सभी विद्यार्थी अब ऑफिसियल वेबसाइट से JPU TDC Part 1 Result 2024 की जाँच कर सकते हैं. ऑनलाइन JPU यूनिवर्सिटी रिजल्ट डाउनलोड कैसे करना है इसकी पूरी प्रक्रिया साझा किया है, साथ हीं साथ डायरेक्ट लिंक भी प्रदान कराया है ताकि स्टूडेंट्स जेपी यूनिवर्सिटी पार्ट 1 रिजल्ट की जाँच कर सकें.
लेकिन अगर आपके पास Jai Prakash University Part 1 Result 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.