UCO Bank Apprentice Recruitment 2024: Apply Now यूको बैंक में निकली 544 पदों पर नई भर्ती, आवेदन करें यहाँ से

UCO Bank Apprentice Recruitment 2024:- यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (UCO) में अपरेंटिस के पदों पर नौकरी करने की चाहत रखने बाले सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. क्यूंकि UCO Bank ने हाल हीं में अधिकारिक अधिसूचना जारी कर अपरेंटिस के 544 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 है. यदि आप uco bank apprentice recruitment 2024 के लिए इच्छुक हैं, और आवेदन करना चाहते हैं तो आखरी तारीख से पहले तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

इच्छुक सभी महिला व पुरुष उम्मीदवार UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. UCO Bank की इस भर्ती में सभी वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क यानि अभ्यर्थी बिना किसी आवेदन शुल्क के UCO Bank Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

आप इस प्रकार से UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक साझा किया गया है, आर्टिकल के अंत तक बने रहें UCO Bank Recruitment 2024 से जुड़ी संबंधित जानकारी मिल जाएगी.

UCO Bank Apprentice Recruitment 2024

United Commercial Bank ने 02 जुलाई को हीं Apprentice Recruitment 2024 के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके अनुसार कुल 544 अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है. साथ हीं UCO Bank ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर 02 जुलाई से UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन भी शुरू कर दिया है, और वहीं एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखरी तारीख 16 जुलाई 2024 रखी गयी है. तो इच्छुक सभी अभ्यर्थी इस UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UCO Bank Recruitment 2024 – Overviews

Article NameUCO Bank Apprentice Recruitment 2024: Apply Now यूको बैंक में निकली 544 पदों पर नई भर्ती, आवेदन करें यहाँ से
AuthorityUnited Commercial Bank
Post NameApprentice
Advt. No.HO/HRM/RECR/2024-25/COM-19
Total Vacancy544 Post
Apply Start DateUpdate Soon
Apply ModeOnline
Job LocationAll India
CategorySarkari Naukri
UOC Bank Vacancy NotificationAvailable Now
Apply Last DateUpdate Soon
Official Websitehttps://ucobank.com/

यूनाइटेड कमर्शियल बैंक में अपरेंटिस के 544 पदों पर निकली नई भर्ती, ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई – UCO Bank Apprentice Recruitment 2024

यदि आप uco bank apprentice recruitment 2024 के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के ऑफिसियल पोर्टल ucobank.com पर जाकर 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

uco bank apprentice recruitment 2024
UCO Bank Recruitment

और हाँ, UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉर्म सबमिट करने से पहले बैंक द्वारा जारी की गयी अधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरुर पढ़ लें, लिंक आर्टिकल में निचे दिया गया है.

UOC Bank Apprentice Vacancy 2024 Details

यूनाइटेड कमर्शियल बैंक द्वारा कुल 544 अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गयी है. आप State Wise UOC Bank Vacancy Details निचे से देख सकते हैं.

State NameTotal Vacancy
अंडमान और निकोबार1
आंध्र प्रदेश7
अरुणाचल प्रदेश1
असम24
बिहार39
चंडीगढ़4
छत्तीसगढ10
दादरा नगर हवेली1
दमन और दीव2
गोवा1
गुजरात18
हरयाणा14
हिमाचल प्रदेश27
जम्मू और कश्मीर3
झारखंड12
कर्नाटक11
केरल9
लक्षद्वीप1
मध्य प्रदेश28
महाराष्ट्र31
मणिपुर2
मेघालय1
मिजोरम1
नगालैंड1
नई दिल्ली13
ओडिशा44
पांडिचेरी2
पंजाब24
राजस्थान39
सिक्किम1
तमिलनाडु20
तेलंगाना8
त्रिपुरा4
उत्तर प्रदेश47
उत्तराखंड8
पश्चिम बंगाल85

UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 Eligibility Criteria

अगर आप UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले Eligibility Criteria को पूर्ण करना अनिवार्य है जो निम्नलिखित है. –

Nationality/ Citizenship :-

  • अभ्यर्थी को या तो (i) भारत का नागरिक होना चाहिए या (ii) नेपाल या (iii) भूटान या (iv) तिब्बती शरणार्थी होना चाहिए जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से जनवरी 1962 से पहले भारत आया हो या (v) भारतीय मूल का व्यक्ति होना चाहिए जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया (पूर्व में तंगानिका और जंजीबार), जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से पलायन कर आया हो, बशर्ते कि उपरोक्त श्रेणियों (ii), (iii), (iv) और (v) से संबंधित अभ्यर्थी ऐसा व्यक्ति हो जिसके पक्ष में भारत सरकार द्वारा पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया गया हो.

UCO Bank Apprentice Recruitment Educational Qualifications

  • भारत सरकार या उसके विनियामक निकायों द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता का परिणाम 01.07.2024 को या उससे पहले घोषित किया जाना चाहिए और उम्मीदवार को बैंक द्वारा मांगे जाने पर विश्वविद्यालय/संस्थान/कॉलेज से जारी अंकतालिकाएँ और प्रोविजनल/डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा.

UCO Bank Apprentice Recruitment Age Limit

i.e. A candidate must have been born not earlier than 02.07.1996 and not later than 01.07.2004 (both dates inclusive).

  • Minimum Age :- 20 Years.
  • Maximum Age :- 28 Years.

UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 Important Dates

EventsDates
Official Notification Release DateJuly 2024
Online Application Start DateUpdate Soon
Online Application Last DateUpdate Soon

UCO Bank Apprentice Salary

  • प्रशिक्षुता अवधि के दौरान प्रशिक्षु को 15000/- रुपये का मासिक वजीफा (भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी राशि सहित) दिया जाएगा.
  • प्रशिक्षु किसी अन्य भत्ते/लाभ के लिए पात्र नहीं हैं। यूको बैंक मासिक आधार पर प्रशिक्षुओं के खाते में 10,500/- रुपये का भुगतान करेगा.
  • मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार, 4500/- रुपये का सरकारी हिस्सा डीबीटी मोड के माध्यम से प्रशिक्षुओं के बैंक खाते में सीधे जमा किया जाएगा.

How to Apply for UCO Bank Apprentice Recruitment 2024?

वैसे सभी उम्मीदवार जो UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 Online Apply करने के लिए सबसे पहले निचे बॉक्स में उपलब्ध सीधे ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब Student Register सेक्शन में जाना है.
  • इसके बाद मांगी गयी सभी डिटेल्स को भरकर पंजीकरण करना है.
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आप लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अंत में फॉर्म Submit कर देना है, और स्लिप की प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है.

Important Links to Apply

UCO Bank Apprentice RecruitmentClick Here>>
UCO Bank Apprentice NotificationClick Here>>
Join Telegram GroupClick Here>>
Official Websitehttps://ucobank.com/

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कराया गया है, साथ हीं साथ अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी साझा किया गया है ताकि इच्छुक सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकें और इस भर्ती का लाभ उठा सकें.

लेकिन अगर आपके पास UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें ‘StudyGovt99.Com‘ की टीम हेल्प करेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment