Govt Jobs

UTET 2024 Apply Online (Start): Check UTET Notification, Eligiblity & Last Date to Apply

uttarakhand tet 2024
Written by Vikash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UTET 2024:- उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने ऑफिसियल वेबसाइट पर 20 जुलाई को UTET 2024 Notification जारी कर दिया है. और बोर्ड द्वारा जारी की गयी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यू0 टी0 ई0 टी0 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई से शुरू कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार जो उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह सभी UTET-I & II 2024 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ukutet.com पर 17 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

यदि आप भी UTET UKTET UKUTET 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET-I & II 2024) प्राथमिक स्कूल (कक्षा I to V) और उच्च प्राथमिक स्कूल (कक्षा VI to VIII) शिक्षकों हेतु बोर्ड द्वारा आयोजित उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

आप इस आर्टिकल से UTET 2024 Online Form से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न एवं UTET 2024 के लिए अप्लाई कैसे करना है और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी निचे से प्राप्त कर सकते हैं.

इस आर्टिकल के अंत में हमने क्विक लिंक्स प्रदान कराया है, जिस पर क्लिक करके आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना UTET Uttarakhand 2024 Online Form भर सकते हैं.

UTET 2024 Apply Online

उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET-I & II) 2024 के लिए उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर UTET 2024 Apply Online शुरुआ कर दिया है. बोर्ड ने 20 जुलाई को UTET 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया था, और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू कर दिया है, योग्य सभी उम्मीदवार ukutet.com यानि ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर 17 अगस्त 2024 रात 11:59 बजे तक अपना-अपना UTET 2024 Online Application Form भर सकते हैं.

और जानकारी के लिए आपको बता दें उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET-I & II) 2024 के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गयी है. इसके आलावा आवेदन करने बाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख 20 अगस्त से 22 अगस्त 2024 तक है.

UTET 2024 – Overviews

Article NameUTET 2024 Online Form
AuthorityUttarakhand Board of School Education
Examination NameUttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET) Paper I & II 2024
ClassesPrimary Schools (Class I to V) and Upper Primary Schools (Class VI to VIII)
Apply Start Date23 July 2024
Mode of ApplicationOnline
Apply Last Date17 August 2024
UTET 2024 NotificationReleased
CategorySarkari Naukri
LocationUttarakhand
Official Websitehttps://ukutet.com/

Uttarakhand UTET Online Form 2024

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राथमिक स्कूल (कक्षा I to V) और उच्च प्राथमिक स्कूल (कक्षा VI to VIII) Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इच्छुक सभी उम्मीदवार 23 जुलाई से लेकर 17 अगस्त 2024 तक UTET Online Form भर सकते हैं.

आप सभी को उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय 2024 में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन करना होगा. Uttarakhand UTET Online Form 2024 भरने का लिंक निचे इस आर्टिकल में उपलब्ध है.

uttarakhand tet 2024
UTET UTTARAKHAND 2024

UTET 2024 Eligibility Criteria

यदि आप Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET) Paper I & II 2024 में भाग लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो UTET 2024 Eligibility Criteria निम्नलिखित है जाँच करें. –

UTET 2024 Paper-I Class I to V (for Primary Teachers) :-

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एल.एड./बी.टी.सी.) OR
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एल.एड./बी.टी.सी.), राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता मानक और प्रक्रिया) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 4 वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड.) OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) OR
  • स्नातक (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एल.एड./बी.टी.सी.) OR न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी.एड.)
  • सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मानदेय पर कार्यरत शिक्षामित्र, जिन्होंने राज्य सरकार की अनुमति के पश्चात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से दो वर्षीय डी.एल.डी. प्रशिक्षण उत्तीर्ण किया हो.

UTET 2024 Paper-II Class VI to VIII (for Upper Primary Teachers) :-

  • स्नातक (या इसके समकक्ष) और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.टी.सी./डी.एल.एड.) उत्तीर्ण OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (या इसके समकक्ष) और बैचलर ऑफ एजुकेशन बी.एड./एल.टी./शिक्षा शास्त्री (केवल संस्थागत) उत्तीर्ण OR
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक (या इसके समकक्ष) और इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार शिक्षा में बी.एड./एल.टी./शिक्षा शास्त्री (केवल संस्थागत) OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड.) OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और 4 वर्षीय बी.ए./बी.एससी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (या इसके समकक्ष) और भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड. (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर और बी.एड. उत्तीर्ण। बशर्ते कि स्नातक स्तर पर अंकों के न्यूनतम प्रतिशत की शर्त उन पदधारियों के मामले में लागू नहीं होगी जिन्होंने 29 जुलाई, 2011 से पहले बैचलर ऑफ एजुकेशन, बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन या समकक्ष पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है.

UTET 2024 Exam Pattern

utet 2024

UTET 2024 Application Fee

CATEGORYFor One Exam UTET I or UTET IIFor Both Exam UTET I & UTET II
General/OBCRs.600/-Rs.1000/-
SC/ST/Diff. Abled Person (PH)Rs.300/-Rs.500/-

UTET 2024 Important Dates

EventsDates
Starting date to online application23.07.2024
Last date to online application17.08.2024
Application fee submission last date19.08.2024
Date For Correction Window Opening20.08.2024 to 22.08.2024

How to Apply Online for UTET 2024?

यदि आप UTET 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • UTET 2024 Online Form भरने के लिए बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – https://ukutet.com/
  • होम पेज से New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और दिए गए Instruction को पढ़कर (चेक आउट) करना है और Proceed to Registration पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद मांगी गयी डिटेल्स को दर्ज करके आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद UTET-2024 Applicant Login सेक्शन में आकर रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके Login कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा, और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान सभी को ऑनलाइन के माध्यम से से करना होगा.
  • अंत में फॉर्म को Submit करके रशीद का प्रिंटआउट निकाल लेना है.

UTET 2024 Important Links

UTET 2024 Apply OnlineClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
UTET 2024 LoginClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
UTET 2024 NotificationClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
UTET 2024 Short NoticeClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
Join Telegram GroupClick Here>>
Official Websitehttps://ukutet.com/

FAQs UTET 2024

Q. क्या UTET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है.
Ans :-
जी, बोर्ड द्वारा उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है.

Q. UTET 2024 Online Form भरने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans :-
बोर्ड द्वारा उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित की गयी है.

Q. हम UTET 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans :-
आप https://ukutet.com/ पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Conclusion

तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में UTET 2024 से संबंधित सभी संपूर्ण जानकारी साझा किया गया है. साथ हीं उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है, ताकि इच्छुक सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें.

लेकिन अगर आपके पास UTET Uttarakhand 2024 Online Form से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरुर लिखें ‘studygovt99.com‘ की टीम हेल्प करेगी. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About the author

Vikash

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment