Admission

LNMU UG Spot Admission 2024-28 (शुरू): अप्लाई करें यहाँ से, Check Notification & Last Date

lnmu ug spot admission
Written by Vikash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LNMU UG Spot Admission 2024-28:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर UG Spot Round Admission Session 2024-28 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. जिन भी छात्र-छात्राओं को किसी भी मेरिट लिस्ट में चयन नहीं किया गया है उन सभी को विश्वविद्यालय ने संबंधित कॉलेजों में एडमिशन के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है. यदि आप भी उनमे से एक है तो आप LNMU UG Spot Admission 2024-28 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार LNMU UG Spot Admission 2024-28 छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के ऑफिसियल पोर्टल पर स्पॉट राउंड में “पहले आओ पहले पाओ” निति के आधार पर रिक्त सिट के विरुद्ध दिनांक 29 जुलाई से लेकर 03 अगस्त 2024 तक किसी भी महाविद्यालय में जहाँ सिट खाली है वहां का चयन कर अपना ऑनलाइन चयन पत्र (Selection Letter) विश्वविद्यालय के ऑफिसियल पोर्टल lnmu.ac.in से ऑनलाइन डाउनलोड करके चयनित महाविद्यालय में अपना नामांकन ले सकते हैं.

आप सभी विद्यार्थी “पहले आओ पहले पाओ” के सिद्धान्त के अनुसार अपने मन पसंद कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. LNMU UG Spot Admission 2024-28 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे विस्तार पूर्वक साझा किया गया है…

LNMU UG Spot Admission 2024-28

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा से संबंधित Affliated/ Constituents कॉलेजों में UG Admission Session 2024-28 के लिए आवेदन करने बाले सभी छात्र-छात्रा जिनका सिलेक्शन किसी भी मेरिट सूची में नहीं हुआ है वह सभी स्पॉट राउंड के माध्यम से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में यूजी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. LNMU UG Spot Admission 2024-28 के लिए आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो गया है. आप 10 अगस्त तक स्पॉट राउंड के माध्यम से दाखिला हेतु आवेदन कर सकते हैं.

lnmu ug spot admission 2024
LNMU UG SPOT ADMISSION

विश्वविद्यालय ने LNMU UG Spot Admission 2024-28 शुरू करने से पहले फुल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिसे आप पढ़ सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक निचे मिल जायेगा…

LNMU UG Spot Admission 2024 – Overviews

Article NameLNMU UG Spot Admission 2024
University NameLalit Narayan Mithila University, Darbhanga
CoursesBA/ B.Sc/ B.Com
Session2024-28
Apply Start Date29 July 2024
Types of AdmissionSpot Round
Apply Last Date03 August 2024 (Extended) 10 August 2024
Policyपहले आओ पहले पाओ
Official NotificationAvailable
CategoryAdmission
Official Websitehttps://lnmu.ac.in/

LNMU में स्पॉट एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया – LNMU UG Spot Admission 2024-28

हमारे सभी विद्यार्थी जो LNMU UG Spot Admission 2024-28 शरू होने का इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए अच्छी खबर है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 29 जुलाई से Under Graduate कोर्स में एडमिशन हेतु स्पॉट राउंड के माध्यम से आवेदन शुरू हो चूका है.

तो यदि आप भी किसी भी मेरिट लिस्ट नहीं चुने गए हैं तो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में रिक्त बची सीटों पर दाखिला हेतु LNMU UG Spot Admission 2024-28 स्पॉट राउंड के माध्यम से आवेदन शुरू हो गया है, आप 03 अगस्त 2024 तक किसी भी महाविद्यालय में जहाँ सिट खाली है वहां का चयन कर अपना ऑनलाइन चयन पत्र (Selection Letter) विश्वविद्यालय के ऑफिसियल पोर्टल lnmu.ac.in से ऑनलाइन डाउनलोड करके चयनित महाविद्यालय में अपना नामांकन ले सकते हैं.

LNMU UG Spot Admission 2024-28, स्पॉट राउंड में कौन ले सकता है दाखिला

  • चार वर्षीय स्नान्तक प्रथम सेमेस्टर Arts, Science & Commerce सत्र 2024-28 के लिए इस स्पॉट एडमिशन के माध्यम से वह सभी विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं जिनका चयन किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं हुआ है.
  • और वैसे छात्र-छात्रा जिनका चयन मेरिट सूची में हो गया था, लेकिन फिर भी विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित कॉलेज में जाकर एडमिशन नहीं लिया है वैसे सभी विद्यार्थी स्पॉट राउंड के माध्यम से कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
lnmu ug spot admission
LNMU UG SPOT ADMISSION

LNMU UG Spot Admission 2024 Notification

lnmu ug admission

LNMU UG Spot Admission 2024-28 Date

LNMU के ऑफिसियल पोर्टल पर स्पॉट राउंड में “पहले आओ पहले पाओ” निति के आधार पर रिक्त सिट के विरुद्ध दिनांक 29 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2024 तक किसी भी महाविद्यालय में जहाँ सिट खाली है, वहां का चयन कर अंतिम तिथि से पहले तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

EventsDates
LNMU UG Spot Admission Start Date29.07.2024
LNMU UG Spot Admission Last Date10.08.2024

LNMU UG Spot Admission 2024-28 के लिए अप्लाई कैसे करें- How to apply for LNMU UG Spot Admission 2024-28?

LNMU UG Spot Admission 2024-28 के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार सभी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के ऑफिसियल पोर्टल पर स्पॉट राउंड में “पहले आओ पहले पाओ” निति के आधार पर रिक्त सिट के विरुद्ध दिनांक 29 जुलाई से लेकर 03 अगस्त 2024 तक किसी भी महाविद्यालय में जहाँ सिट खाली है वहां का चयन कर अपना ऑनलाइन चयन पत्र (Selection Letter) विश्वविद्यालय के ऑफिसियल पोर्टल lnmu.ac.in से ऑनलाइन डाउनलोड करके चयनित महाविद्यालय में अपना नामांकन ले सकते हैं.

और हाँ, आप सभी विद्यार्थी सभी विद्यार्थी इन 3 विषयों – इतिहास, हिंदी व जन्तु विज्ञान विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयो मे दाखिला हेतु अप्लाई कर सकते हैं.

Important Links

LNMU UG Spot Admission 2024-28 Official NotificationClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is New-2.gif
LNMU UG Spot Admission 2024-28 Vacant Seats DetailsClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is New-2.gif
LNMU UG Spot Admission 2024-28 NoticeClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is New-2.gif
Join Telegram GroupClick Here>>
Official Websitehttps://lnmu.ac.in/

LNMU UG Spot Admission Session 2024-28 Important Instructions

  • अनामांकित आवेदित छात्र/छात्राएँ विश्वविद्यालय पोर्टल पर स्पॉट राउण्ड में “पहले आओ पहले पाओ” नीति के आधार पर रिक्त सीट के विरुद्ध दिनांक- 29.07.2024 से 03.08.2024 तक किसी भी महाविद्यालय में जहाँ सीट रिक्त है का चयन कर अपना ऑनलाईन चयन-पत्र (Selection letter) विश्वविद्यालय पोर्टल www.Inmu.ac.in से डाउनलोड कर चयनित महाविद्यालय मैं अपना नामांकन ले सकते हैं. स्पॉट राउण्ड नामांकन पोर्टल दिनांक- 29.07.2024 पूर्वाहन 11:00 बजे से सक्रिय (Active) होगा.
  • कुछ विषयों यथा जन्तु विज्ञान, इतिहास एवं हिन्दी में स्वीकृत सीटों से अधिक संख्या में नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है. अतएव इन विषयों में काफी संख्या में छात्र/छात्रा अपना नामांकन नहीं ले पायेंगे। ऐसी स्थिति में छात्र/छात्रा मेजर विषय ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से परिवर्तित (Slide-up) कर अन्य विषय में अपना नामांकन ले सकते है परंतु अन्य विषयों से उपरोक्त विषय में विषय परिवर्तन (Slide-up) नहीं होगा. उपरोक्त विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों में भी अनामांकित छात्र/छात्राओं के लिए विषय परिवर्तन (Slide-up) की सुविधा दी गयी है. एक बार विषय परिवर्तन (Slide-up) के उपरान्त दोबारा विषय परिवर्तन (Slide-up) नहीं हो सकता है। अतएव छात्र/छात्रा सावधानी पूर्वक विषय परिवर्तन (Slide-up) करेंगे.
  • BA/ B.Sc./ B.Com सत्र 2024-28 में नामांकन हेतु यदि कोई छात्र/छात्रा ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पायें हो तो मेजर विषय (जन्तु विज्ञान, इतिहास एवं हिन्दी) को छोड़कर बाँकी सभी विषयों में ऑनलाईन आवेदन कर एवं चयन-पत्र डाउनलोड कर रिक्त सीटों के विरूद्ध अपना नामांकन ले सकते है.
  • अनामांकित छात्र/छात्राओं को ऑनलाईन आवेदन भरते समय यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो गई हो तो ऐसे सभी प्रकार की त्रुटि सुधार कर स्पॉट राउण्ड में अपना नामांकन ले सकते है.
  • सभी विषयों में रिक्त सीटों की उपलब्ध रहने पर ही सेलेक्शन लेटर डाउनलोड होगा, सीट भर जाने पर सेलेक्शन लेटर डाउनलोड नहीं होगा.
  • प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि जिन विषयों में सीट रिक्त है उन सीटों को अनारक्षित मानते हुए सभी कोटि के अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों के विरूद्ध नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे। स्पॉट राउण्ड में छात्र/छात्राओं का नामांकन के लिय विश्वविद्यालय द्वारा कोई सूची जारी नहीं की जायेगी. पूर्व में प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची के आधार पर डाउनलोडेड चयन-पत्र के आधार पर नामांकन नहीं लिया जायेगा केवल स्पॉट राउण्ड के तहत डाउनलोड किये हुए चयन-पत्र के आधार पर हीं नामांकन लिया जाय. स्पॉट राउण्ड के तहत डाउनलोडेड चयन-पत्र एवं नामांकन हेतु सभी आवश्यक कागजातों की जाँचोपरान्त ही अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करेंगे. नामांकन के लिये अहर्ता से संबंधित पूर्व में प्रेषित पत्र छा०क०- 47/24 दिनांक 20.06.2024 पत्र के अनुसार यथावत रहेंगे.
  • प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि स्पॉट राउण्ड के तहत डाउनलोडेड सेलेक्शन लेटर के बिना किसी भी छात्रों का नामांकन नहीं लेंगे. अगर सीट से अधिक नामांकन लेते है तो राज्यादेश का उलंघन माना जायेगा एवं इसकी सूचना राज्य सरकार को दे दी जायेगी एवं वैसे छात्र/छात्रा का किसी भी परिस्थिति में पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Conclusion

इस आर्टिकल में LNMU UG Spot Admission 2024-28 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है, साथ हीं स्पॉट एडमिशन के लिए अप्लाई कैसे करना है इसके बारे में भी बताया गया है, ताकि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक सभी विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले तक अप्लाई करके कॉलेज में दाखिला ले सकें.

लेकिन अगर आपके पास LNMU UG Spot Admission 2024-28 से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें ‘studygovt99.com‘ की टीम हेल्प करेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About the author

Vikash

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment