Allahabad HC Recruitment 2024:- यदि आप इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप C & D के पद पर नई भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. क्यूंकि हाल हीं में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप C और ग्रुप D के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार टोटल 3,306 वैकेंसी है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 04 अक्टूबर 2024 से इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू हो रहा है, योग्य सभी उम्मीदवार Allahabad HC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हाई कोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में निचे प्रदान करने बाले हैं.
Allahabad HC Recruitment 2024
आपको बता दें की इलाहाबाद उच्च न्यायालय (High Court of Judicature At Allahabad) ने ग्रुप C और ग्रुप D भर्ती के लिए 02 अक्टूबर को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके अनुसार जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर, चपरासी, सफाईकर्मी जैसे अलग-अलग 3,306 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक सभी उम्मीदवार Allahabad High Court Recruitment 2024 के लिए 04 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक https://exams.nta.ac.in/AHCRE/ पर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इलाहाबाद हाई कोर्ट की इस ग्रुप C और ग्रुप D के टोटल 3306 पदों पर भर्ती की जाएगी, आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं और 24 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप C & D के 3306 पदों पर निकली बंपर भर्ती
यह भर्ती उन सभी कैंडिडेट्स के लिए है, जो बेसब्री से इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप C & D के पद पर नई भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे. ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में इन पदों पर नौकरी प्राप्त करने का सुभ अवसर है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए 12वीं पास इच्छुक सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Allahabad HC Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा इस भर्ती में सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय किया गया है, जो निचे से देख सकते हैं. आप पोस्ट के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता की जाँच कर सकते हैं. –
Post Name | Educational Qualifications |
---|---|
Stenographer Grade-III (Hindi) (Group C) | Graduation with Diploma OR Certificate in Stenography CCC Certificate issued by NIELIT / DOEACC Computer Typing in English @ 30 wpm & Hindi @ 25 wpm |
Stenographer Grade-III (English) (Group C) | Graduation with Diploma OR Certificate in Stenography CCC Certificate issued by NIELIT / DOEACC Computer Typing in English @ 30 wpm & Hindi @ 25 wpm |
Junior Assistant (Group C) | Intermediate Passed in Any Stream from Any Recognized Board CCC Certificate issued by NIELIT / DOEACC Computer Typing in English @ 30 wpm & Hindi @ 25 wpm |
Paid Apprentice (Group C) | Intermediate Passed in Any Stream from Any Recognized Board CCC Certificate issued by NIELIT / DOEACC Computer Typing in English @ 30 wpm & Hindi @ 25 wpm |
Drivers (Category C & Grade IV) | High School Passed with Driving License Four Wheeler Driving 3 Year Experience |
Tube Well Operator Cum Technician (Group D) | Junior High School with One Year Certificate from ITI |
Process Server (Group D) | Process Server must have passed High School |
Orderly / Peon / Office Peon / Farrash (Group D) | Junior High School |
Chowkidar / Waterman / Sweeper / Mali / Coolie / Bhishi / Liftman (Group D) | Junior High School |
Sweeper Cum Farrash (Group D) | Class VI Passed |
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित किए गए हैं.
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 40 Years
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
For Stenographer :-
- General/OBC : Rs.950/-
- EWS : Rs.850/-
- SC/ST : Rs.750/-
For Junior Assistant, Paid Apprentice & Driver :-
- General/OBC : Rs.850/-
- EWS : Rs.750/-
- SC/ST : Rs.650/-
For Group D Posts :-
- General/OBC : Rs.800/-
- EWS : Rs.700/-
- SC/ST : Rs.600/-
Allahabad High Court Group C & D Vacancy Details
Post Name | Total Post |
---|---|
Stenographer Grade-III (Hindi) (Group C) | 517 |
Stenographer Grade-III (English) (Group C) | 66 |
Junior Assistant (Group C) | 932 |
Paid Apprentice (Group C) | 122 |
Drivers (Category C & Grade IV) | 30 |
Tube Well Operator Cum Technician (Group D) Process Server (Group D) Orderly / Peon / Office Peon / Farrash (Group D) Chowkidar / Waterman / Sweeper / Mali / Coolie / Bhishi / Liftman (Group D) Sweeper Cum Farrash (Group D) | 1639 |
Total | 3306 |
Allahabad High Court Recruitment 2024 Important Date
Events | Dates |
---|---|
Official notification release date | 02 October 2024 |
Online application start date | 04 October 2024 |
Online application last date | 24 October 2024 |
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
- Written Exam
- Skill Test
- Document Verification
- Medical Examination
How to Apply for Allahabad HC Recruitment 2024?
उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में केन्द्रीयकृत भर्ती 2024-25 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों पर सीधी भर्ती हेतु अर्ह उम्मीदवारों से ऑन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें विस्तृत विज्ञापन में दिए गए प्रत्येक पद के अनुसार अलग-अलग आवेदन करना होगा और परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.
आप सभी Allahabad High Court Group C & D Recruitment 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AHCRE/ पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Allahabad HC Recruitment 2024 Apply Online Link
Apply Online | Click Here |
Vacancy Notification | Hindi English |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://www.allahabadhighcourt.in/ |
FAQ’s Allahabad High Court Recruitment 2024
क्या इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गया है?
हाँ, 04 अक्टूबर 2024 से आधिकारिक पोर्टल पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती हेतु आवेदन शुरू कर दिया गया है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप C और ग्रुप D के कितने पदों पर भर्ती निकाली गयी है?
इलाहाबाद उच्च न्यालय द्वारा ग्रुप C और D के टोटल 3306 पदों पर भर्ती निकाली गयी है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
आप सभी उम्मीदवार https://exams.nta.ac.in/AHCRE/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप C & D भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
24 अक्टूबर 2024 तक आप सभी आवेदन कर सकते हैं.