BBOSE Dummy Admit Card 2024:- बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने फॉर्म भर चुके हैं, उन सभी का BBOSE Dummy Admit Card 2024 जारी कर दिया गया है. 29 अगस्त को बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया है.
आप सभी विद्यार्थी अपना डमी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करके अपनी व्यक्तिगत बिवरण की जाँच कर सकते हैं, और यदि एडमिट कार्ड में कोई त्रुटी है तो उसमे सुधार करवा सकते हैं. BBOSE बोर्ड द्वारा Class 10th & 12th Dummy Admit Card में सुधार करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित किया गया है.
ऑनलाइन के माध्यम से BBOSE Dummy Admit Card 2024 Download कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में निचे विस्तार पूर्वक शेयर किया गया है…
BBOSE Dummy Admit Card 2024
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के सभी छात्र-छात्रा जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना फॉर्म सबमिट कर चुके हैं, वह bboseonline.bih.nic.in यानि BBOSE के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर BBOSE Dummy Admit Card 2024 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. और यदि डमी एडमिट कार्ड में छात्र/छात्रा एवं उनको गावा / पित्ता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो विषय, जन्म तिथि, लिन, जाति कोटि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे छात्र/छात्रा अपने Dunumy Admit Card में त्रुटि में सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ एक प्रति अपने Study Ceatre के Co-uccinator के माध्यम से ऑनलाइन त्रुटि सुधार करवा सकते हैं.
BBOSE Dummy Admit Card 2024 – Overviews
Article Name | BBOSE Dummy Admit Card 2024 |
Board Name | Bihar Board of Open Schooling and Examination (BBOSE) |
Class | Class 10th & 12th |
BBOSE Dummy Admit Card Release Date | 29 August 2024 |
Download Mode | Online |
Correction Date | 31 August 2024 |
Category | Admit Card |
BBOSE Admit Card Download Link | Given Below |
Official Website | https://bboseonline.bih.nic.in/ |
BBOSE Class 10th & 12th Dummy Admit Card 2024
एतद् द्वारा राभी शिक्षार्थियों/ समन्दयकों को सूचित किया जाता है कि प्रथम परीक्षा जून- 2024 के माध्यनिक एवं उच्च माध्यमिक के प्रायोगिक परीक्षा का डम्मी प्रवेश पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा सनिति तथा बिहार गुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना के बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे निम्नलिखित लिंक पर से डाउनलोड कर देखा जा सकता है. डम्नी प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक- 29/08/2024 से 31/08/2024 तक किया जा सकता है.
आप सभी विद्यार्थी अपना BBOSE Class 10th Dummy Admit Card 2024 बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट sensitive.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आप कक्षा 12वीं के छात्र हैं और अपना BBOSE Class 12th Dummy Admit Card 2024 डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बोर्ड के वेबसाइट seniorsensitive.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अंतिम तिथि से पहले तक एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकते हैं (यदि डमी एडमिट कार्ड में कोई त्रुटी है तो). यह दोनों कक्षाओं के छात्रों को बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के भीतर अपने एडमिट कार्ड सुधार करवाना होगा.
BBOSE Dummy Admit Card 2024 Important Notice
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) के प्रथम माध्यगिक (10वीं) परीक्षा, जून, 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का Class 10th & 12th Dunnny Admit Card समिति के वेबसाईट पर अपलोड रहने एवं दिनांक 29.08.2024 से 31.08.2024 तक की अवधि में ऑनलाइन त्रुटि संशोधन कराने के संबंध में आवश्यक सूचना: –
एतद् द्वारा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) के अधीनस्थ / मान्यता प्रान्त अध्ययन केन्द्रों के Co-ordinator, संबंधित छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) के प्रथम माध्यमिक (10वीं) परीक्षा, जून, 2024 का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराया जा रहा है.
तदनुसार बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) के प्रथम माध्यमिक (10वीं) परीक्षा, जून, 2024 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन डाटा के आधार पर छात्र/छात्राओं का Dumaty Adimit (nd बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट secondary.biherboardonline.com पर अपलोड है, जो दिनांक 31.08.2024 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा.
निमित्त अध्ययन केन्द्र के Co-ordinator को बिहार विद्यालय परीक्षा सनिति द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर आई०डी० एवं मासवर्ड से विहार विद्यालय परीक्षा समिति के उक्त वेबसाईट पर लॉग इन करने के बाद अपलोडेड Dummy Admit Card डाउनलोड कर उसे अपने केन्द्र के सभी छात्र/छात्राथो को अने से हस्तगत करा देगे तथा निर्देशित करेंगे कि वे Dummy Admit Card में अंफित सभी विदरपी की जांच एवं मिलान कर ले तथा Dununy Admit Card में यदि कोई त्रुटि पायी जाती है, तो निर्धारित तिथि तक छात्र/ छात्रा त्रुटि का सुधार जर उन्हें अनिवार्य रूप से हस्तगत करा देंगे. किसी भी परिस्थिति में छात्र/छात्रा, उनके माता-पिता के में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा.
BBOSE Dummy Admit Card 2024 Correction
विहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) के प्रथग माध्यमिक (10वीं) परीक्षा, जून, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है के अपने अध्ययन केन्द्र के Co-ordinator से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना BBOSE Dummy Admit Card प्रप्त कर जरा अजित रागी विवरण का भली-भाँति मिलान करेंगे. Dummy Admit Card में यदि छात्र/छात्रा एवं उनको गावा / पित्ता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो विषय, जन्म तिथि, लिन, जाति कोटि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे छात्र/छात्रा अपने Dunumy Admit Card में त्रुटि में सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ एक प्रति अपने Study Ceatre के Co-uccinator को ऑनलाइन त्रुटि सुधार करने हेतु उप्लब्ध करा देंगे.
और उसकी दूसरी प्रति अध्ययन केन्द्र के Co-ordinator का हस्ताक्षर एच गुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। परीक्षार्थी द्वारा जग्गण किये गये सशोधित एवं हस्ताक्षरित BBOSE Dununy Admit Card के आधार पर संबंधित अष्यगन केन्द्र के Co-ordinator ऐसे छात्र/छात्राओ की विवरणी में ऑनलाइन त्रुटि सुधार दिनांक 29.08.2024 से 31.08.2024 तक की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित छात्र/छात्रा के निर्गत होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाय.
सुधार के लिए अवसर प्रदान किये जाने के बाद भी यदि किसी छात्र/छात्रा द्वारा निर्धारित अवधि तन्न अध्ययन केन्द्र के Co-ordinator से समन्वय कर BBOSE Dumay Admit Card 2024 प्राप्त नहीं किया जाता है तथा अध्ययन केन्द केद्वारा भी ऑनलाइन त्रुटि सुधार हेतु वर्णित प्रक्रिया के अनुसार अपेक्षित सुधधर की कार्रवाई नहीं की जाती है, तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अध्ययन केन्द्र के Co-ordinator तथा स्टंधित छात्र/छात्र एवं उनके अभिभावक की होगी. किसी भी परिस्थिति में छात्र/छात्रा, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा. ऐसा पाये जाने पर संबंधित छात्र/छात्रा का अभ्यर्थित्त्व रद्द करते हुए अध्ययन केन्द्र के Co-ordinator के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
How to Download BBOSE Dummy Admit Card 2024?
यदि आप BBOSE Class 10th & 12th Dummy Admit Card Download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. –
- BBOSE Class 12th and Class 12th Dummy Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – https://bboseonline.bih.nic.in/
- होम पेज पर आपको “Class 10th & 12th Dummy Admit Card BBOSE June Exam 2024” का लिंक मिल जायेगा.
- आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपना Registration Number, Date of Birth दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन करने के बाद आप अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और एडमिट कार्ड में अपनी व्यक्तिगत बिवरण की जाँच कर सकते हैं.
इसके आलावा आप अपने संबंधित अध्ययन केंद्र (Study Center) के Co-Ordinator के पास जाकर भी अपना BBOSE Dummy Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. अध्ययन केन्द्र के Co-ordinator द्वारा प्रथम माध्यमिक (10वीं / 12वीं) परीक्षा, जून 2024 के लिए BBOSE Dummy Admit Card 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है :-
- अपने नजदीकी अध्ययन केन्द्र के Co-ordinator यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति के वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर बायें तरफ उपलब्ध लिंक AUG 2024 के Esation, 2024 Dummy Admit Card” Click here to proceed Click here to apply view पर Click कर Login करेंगे.
- लॉग-इन उपरान्त अपने अध्ययन (Study Centre) के सभी छात्र/छात्राओं का Dumny Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.
BBOSE Dummy Admit Card Download Link
BBOSE Dummy Admit Card | 10th Dummy Admit Card Download 12th Dummy Admit Card Download |
BBOSE Dummy Admit Card Notice | 10th Dummy Admit Card Notice 12th Dummy Admit Card Notice |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://bboseonline.bih.nic.in/ |
BBOSE Class 10th 12th Dummy Admit Card 2024 Helpline Number
BBOSE Class 10th 12th Dummy Admit Card 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार को असुविधा होने पर निचे दिए गए Helpline Number पर कांटेक्ट कर सकते हैं. –
- Helpline No. :- 0612-2232374
- Email ID :- [email protected]
- Controller of Examination Mobile Number :- 8789176826
- Deputy Controller of Examination Mobile Number :- 7979815229
- Branch Officer :- 968-704660
Conclusion
आप सभी विद्यार्थी जो BBOSE Class 10th 12th Dummy Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए इन्तेजार कर रहे थे, अब बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं. BBOSE Admit Card डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है बॉक्स में.
लेकिन अगर आपके पास BBOSE Class 10th & 12th Dummy Admit Card 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरुर पूछें ‘StudyGovt99.Com‘ की टीम हेल्प करेगी.