Bihar BEd 4th Merit List 2024 जारी डाउनलोड करें यहाँ: Bihar B.Ed Admission 4th Round Seat Allotment List

Bihar BEd 4th Merit List 2024:- वैसे सभी कैंडिडेट्स जो Bihar B.Ed Common Entrance Test (CET-BED)-2024 दिए थे, सभी की जानकारी के लिए बता दें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने बिहार बी.एड एडमिशन के तीसरे राउंड मेरिट अलोटमेंट लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अपने आधिकारिक पोर्टल पर Bihar BEd 4th Merit List 2024 जारी कर दिया है. यदि आपने Bihar BEd Counselling 2024 के लिए रजिस्टर किया था, लेकिन किसी भी मेरिट लिस्ट में आपका चयन नहीं हुआ है और बिहार बीएड एडमिशन के चौथे राउंड सिट अलोटमेंट लिस्ट के इन्तेजार में हैं.

तो विश्वविद्यालय द्वारा 10 सितंबर को Bihar BEd Fourth Merit List 2024 जारी कर दिया है, जिसे आप इस आर्टिकल के अंत में दिए गए सीधे लिंक की मदद से ऑनलाइन बिहार बीएड एडमिशन मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और विश्वविद्यालय की ओर से आवंटित कॉलेज/संस्थान में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय द्वारा Bihar BEd 4th Round Seat Allotment List 2024 के आधार पर कॉलेज/संस्थान में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 11 सितंबर से लेकर 18 सितंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है.

Bihar BEd 4th Merit List 2024

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) द्वारा अलग-अलग सरकारी कॉलेज/ संस्थानों में बीएड एडमिशन के लिए Bihar B.Ed Common Entrance Test (CET-BED)-2024 आयोजित किया गया था. इस एंट्रेंस एग्जाम में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनका रिजल्ट पहले हीं जारी किया जा चूका है. रिजल्ट घोषणा के बाद कट ऑफ के आधार पर उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए अप्लाई भी किया था, जिसके बाद कॉलेज/ संस्थान में बीएड एडमिशन के लिए फर्स्ट/ सेकंड और थर्ड मेरिट लिस्ट जारी किया जा चूका है, और इन सभी मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है.

लेकिन वैसे कैंडिडेट्स जिनका चयन किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं हुआ है, वह biharcetbed-lnmu.in यानि विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर Bihar BEd 4th Merit List 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. 10 सितंबर को आधिकारिक पोर्टल पर बिहार बीएड एडमिशन के लिए Bihar BEd 4th College Allotment List जारी कर दिया गया है. आप इस आर्टिकल के अंत में दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके Bihar BEd 4th List 2024 डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन.

Bihar BEd 4th Round Seat Allotment List 2024 – Overviews

Article NameBihar BEd 4th Merit List 2024
AuthorityLalit Narayan Mithila University, Darbhanga
Exam NameBihar B.Ed Common Entrance Test (CET-BED)-2024
For AdmissionB.Ed
Session2024-26
Bihar BEd 4th Merit List Date10 September 2024
Download ModeOnline
CategoryMerit List
Official Websitehttps://biharcetbed-lnmu.in/

बीएड में नामांकन को आज जारी होगी चौथी मेधा सूची, Bihar B.Ed Admission 4th Merit List 2024 Update

बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए मंगलवार को चौथी सूची जारी की जाएगी. इसबार विवि की ओर से ओपन स्पॉट राउंड का मौका नहीं दिया जाएगा. तीसरी मेधा सूची के बाद 6,618 खाली रह गई हैं.

इन सीटों को चौथे राउंड में भरने की तैयारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-Inmu.in पर लॉगिन कर आवंटित महाविद्यालय / संस्थान को स्वीकार कर 11 से 17 सितंबर तक 3,000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कराकर 11 से 18 सितंबर तक आवंटित महाविद्यालय/ संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे.

तीन चरण के नामांकन के बाद बची हुई 6618 सीटों पर नामांकन होना है. बीएड का नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि पटना विवि के तीन कॉलेजों में 90% प्रतिशत से अधिक सीटों पर नामांकन हो चुका है.

Bihar BEd 4th Round Seat Allotment List
Bihar BEd 4th Round Seat Allotment List

Bihar BEd 4th Merit List 2024 Download Link

जैसा आपको बताया गया की तीन चरण के नामांकन के बाद बची हुई 6618 सीटों पर नामांकन होना है. ऐसे में यदि किसी भी मेरिट लिस्ट में आपका चयन नहीं हुआ है तो आप Bihar BEd 4th Merit List 2024 नोडल यूनिवर्सिटी (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय) के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर बिहार बीएड एडमिशन फोर्थ मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और आवंटित कॉलेज/ संस्थान में जाकर पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकते हैं.

आधिकारिक पोर्टल से Bihar BEd 4th Merit List 2024 Download कैसे करना है, तो स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रोसेस निचे शेयर किया गया है डायरेक्ट लिंक के साथ, ताकि आप सभी बिहार बीएड 4th मेरिट लिस्ट आसानी से डाउनलोड कर सकें.

Bihar BEd 4th Round Seat Allotment List 2024 Important Dates

PerticulersDate
Display of College allotment of 4th Round10.09.2024
Payment of Seat Confirmation Fee Rs. 3000/- (Rupees Three Thousand only) non-refundable11.09.2024 to 17.09.2024
Paper Verification and Admission of 4th Round at concerned College/Institute11.09.2024 to 18.09.2024

Bihar BED Admission 4th Merit List 2024 Required Document

  • सीईटी-बीएड-2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड.
  • कॉलेज आवंटन-सह-आंशिक शुल्क (3000/-) भुगतान रसीद.
  • दसवीं कक्षा की अंकतालिका और प्रमाण पत्र.
  • बारहवीं कक्षा (इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष) की अंकतालिका और प्रमाण पत्र.
  • स्नातक या इसके समकक्ष अंकतालिका और प्रमाण पत्र.
  • स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष अंकतालिका और प्रमाण पत्र, (यदि लागू हो).
  • सीएलसी/डीएलसी/टीसी (मूल रूप में प्रस्तुत किया जाना है).
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए)। 10. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए).
  • कोई अन्य कोटा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
  • हाल ही में लिया गया पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो -4

How to Download Bihar BEd 4th Merit List 2024?

आप सभी कैंडिडेट्स जिनका बीएड एडमिशन के लिए किसी भी मेरिट लिस्ट चयन नहीं हुआ है, वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Bihar BEd 4th Merit List डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • Bihar BEd Admission 4th Round Merit Allotment List 2024 डाउनलोड करने के लिए विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. – https://biharcetbed-lnmu.in/
  • होम पेज पर आपको Login का विकल्प मिल जायेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपना User ID & Password दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद आप Bihar BEd Fourth (4th) Merit List डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप वेबसाइट से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं.

Bihar BEd 4th Merit List Download Link

Bihar BEd 4th Merit List Click Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-2.gif
Bihar BEd 4th Round Cut OffClick Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-2.gif
Bihar BEd 3rd Merit List Click Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://biharcetbed-lnmu.in/

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में Bihar B.Ed 4th Round Merit Allotment List 2024 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है, साथ हीं साथ मेरिट लिस्ट चेक व डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया भी बताया गया है. ताकि आप सभी अपना बिहार बीएड मेरिट लिस्ट आसानी से चेक कर सकें. बिहार बीएड थर्ड मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है बॉक्स में.

लेकिन अगर आपके पास Bihar BEd Admission 4th Round Seat Allotment Merit List 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरुर पूछें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment