Sarkari Yojana

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25 Final जारी डाउनलोड करें: Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25
Written by Vikash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25:- यदि आपने बिहार सरकार द्वारस शुरू की गयी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत रोजगार शुरू करने हेतु ऋण लेने के लिए आवेदन किया है, और बेसब्री से उद्यमी योजना चयन सूची डाउनलोड करने के लिए इन्तेजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्यूंकि बिहार सरकार उद्योग विभाग द्वारा Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25 जारी कर दिया गया है. 23 अगस्त को हीं बिभाग ने आधिकारिक पोर्टल पर बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन सूची अपलोड कर दिया है, जिसे डाउनलोड करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम प्रदान करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25 के अंतर्गत बिहार सरकार के उद्योग बिभाग द्वारा Category A & B के तहत आधिकारिक पोर्टल पर चयनित सभी आवेदक उद्यमियों की लिस्ट Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25 जारी कर दिया है, जिसमे आपकी पूरी जानकारी के साथ प्रोजेक्ट के नाम आदि शामिल है.

तो आप कैसे Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List 2024-25 डाउनलोड कर पाएंगे, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में निचे शेयर किया गया है.

अंत में हमने Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List 2024 डाउनलोड करने के लिए क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है, ताकि आप सभी आवेदक उद्यमी चयन सूची पीडीएफ डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकें.

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25

वितीय वर्ष 2024-25 के लिए बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत ऑफिसियल पोर्टल पर 5.41 लाख से अधिक ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आवेदन फॉर्म सबमिट किया है. उद्यमी योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 निर्धारित था. तो यदि आप भी उनमे से एक हैं तो जानकारी के लिए बताते चलें की लाभुकों का चयन दिनांक-23.08.2024 को अपराह्न 05:00 बजे Computerised Randomization (कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) के माध्यम से माननीय मंत्री, उद्योग विभाग एवं चयन समिति के सदस्यों के समक्ष किया जायेगा.

तो वैसे सभी बिहार के युवा, युवती जिन्होंने स्वयं का रोजगार शुरू करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार के इस Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत आवेदन जमा किया है. वह सभी udyami.bihar.gov.in यानि बिभाग के वेबसाइट पर जाकर Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25 डाउनलोड कर सकते हैं. इस लेख के अंत में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक प्रदान कराया गया है…

Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List 2024 – Overviews

Article NameBihar Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List 2024-25
Scheme NameBihar Mukhyamantri Udyami Yojana
Department Nameउद्योग बिभाग बिहार सरकार
Lanuched By.CM Nitish Kumar
Year2024-25
Apply Last Date16 August 2024
Bihar Udyami Yojana Selection List Release Date23 August 2024
Loan AmountMinimum Rs. 10 Lakh
SubsidyMinimum Rs. 05 Lakh
Download ListOnline
CategorySarkari Yojana
State Bihar
Official Websitehttps://udyami.bihar.gov.in/

Mukhyamantri Udyami Yojana First List 2024

बिहार सरकार उद्योग विभाग की ओर से जारी Mukhyamantri Udyami Yojana First List 2024 में आवेदन करने बाले युवक/ युवतियों में से बिहार राज्य के कुल 9,247 लाभार्थियो का चयन किया गया है. उद्योग बिभाग ने कम्प्यूूटर रैंडमाईजेशन पद्धति के माध्यम से लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया को पूरा किया है.

आप सभी Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25 को इस आर्टिकल में निचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

Mukhyamantri Udyami Yojana: योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत चयन की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • उद्यमी पोर्टल https://udyami.bihar.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे.
  • निर्धारित तिथि तक प्राप्त कुल आवेदनों के विरुद्ध जिलावार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आवेदनों का प्रारंभिक चयन किया जाएगा.
  • प्रारंभ में आवेदकों का चयन कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन पद्धति से किया जाएगा.
  • प्रारंभिक रूप से चयनित आवेदनों की मुख्यालय स्तर पर जांच की जाएगी.
  • जांच के पश्चात पात्र पाए गए आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा.

Note :-

  • आवेदक अपना प्रोजेक्ट उसी जिले में स्थापित करना होता है, जिस जिले के वे स्थायी निवासी हैं, अन्यथा उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा.
  • आवेदक आवेदन करते समय प्रोजेक्ट का चयन सावधानी से करें, एक बार प्रोजेक्ट चयनित हो जाने के बाद उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 Date

EventsDates
Application Start Date01.07.2024
Application Last Date16.08.2024
Selection Date23.08.2024
Selection List Release Date23.08.2024

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana: योजनान्तर्गत लाभ/वित्तीय सहायता

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत चयनित आवेदकों को उनके द्वारा चयनित परियोजना की स्थापना एवं संचालन हेतु अधिकतम रू0 10.00 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें कुल परियोजना अनुदान का 50% प्रतिशत अधिकतम रू0 5.00 लाख तक तथा, शेष 50% प्रतिशत अधिकतम रु0 5.00 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण (युवा उद्यमी योजना के मामले में 1% प्रतिशत का ब्याज के साथ) के रूप में प्रदान किया जाएगा। आवेदकों को परियोजना राशि की स्वीकृति विभाग द्वारा तैयार मॉडल डी०पी०आर० के अनुरूप किया जाएगा.

योजनान्तर्गत लाभुकों को परियोजना राशि की स्वीकृति एवं विमुक्ति निम्न प्रक्रिया के तहत की जायेगी :-

  • अंतिम रूप से चयनित आवेदकों का प्रथम चरण में 06 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जायेगा.
  • अभ्यर्थियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु कुल 02 मौका दिया जायेगा तथा प्रशिक्षण के लिए निर्धारित तिथि एवं स्थान की सूचना आवेदक को आवेदन में दिये गये ई-मेल / दूरभाष के माध्यम से प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान की जायेगी. दोनों बार में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता को रद्द कर दिया जायेगा.
  • प्रथम चरण के प्रशिक्षणोंपरांत आवेदक के इकाई के नाम से चालू खाता (Current Account) में प्रथम किश्त की राशि का भुगतान RTGS/NEFT के माध्यम से किया जायेगा.
  • प्रथम किश्त की राशि से परियोजना स्थल की तैयारी हेतु अधिकतम रु0 1.50 लाख, बिजली कनेक्शन+सेफ्टी कीट के क्रय पर रु0 25.00 हजार एवं अन्य मद में रु0 25.00 हजार व्यय किया जायेगा.
  • लाभुक द्वारा परियोजना स्थल किराये पर लेने की स्थिति में 06 माह का मासिक किराया अथवा अधिकतम रु0 50.00 हजार, जो न्यूनतम हो, अग्रिम के रूप में व्यय किया जा सकेगा.
  • लाभुक द्वारा अपने निकट संबंधी (माता/ पिता/दादी/दादा) से परियोजना स्थल को किराये पर लेने की स्थिति में अग्रिम (06 माह का मासिक किराया अथवा रु0 50,000 हजार) भुगतान मान्य नहीं होगा.
  • लाभुक को प्रथम किश्त का उपयोगिता प्रमाण-पत्र राशि प्राप्त होने के 90 दिनों के अंदर उद्यमी पोर्टल पर अपलोड करना होगा तथा अपलोड किये गये उपयोगिता का जाँच क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा करते हुए अपनी अनुशंसा के साथ महाप्रबंधक को अग्रसारित किया जायेगा.
  • महाप्रबंधक के स्तर पर उपयोगिता स्वीकृत होने के उपरांत लाभूको का द्वितीय चरण में 06 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जायेगा.
  • द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को कुल 02 मौका दिया जायेगा तथा प्रशिक्षण के निर्धारित तिथि एवं स्थान की सूचना आवेदक को आवेदन में दिये गये ई-मेल / दूरभाष के माध्यम प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान की जायेगी. दोनों बार – में अनुपस्थित रहने वाले लाभुकों को अगली किश्त की राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा.
  • द्वितीय चरण के प्रशिक्षणोंपरांत आवेदक के इकाई के नाम से चालू खाते (Current Account) में द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान RTGS/NEFT के माध्यम से किया जायेगा.
  • लाभुक मशीनरी क्रय में निर्धारित कुल लागत राशि का अधिकतम 25 प्रतिशत राशि का उपयोग अपनी सुविधानुसार मशीनरी क्रय में कर सकते हैं.
  • लाभुक को द्वितीय किश्त का उपयोगिता प्रमाण-पत्र राशि प्राप्त होने के 90 दिनों के अंदर उद्यमी पोर्टल पर अपलोड करना होगा तथा अपलोड किये गये उपयोगिता का जाँच क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा करते हुए अपनी अनुशंसा के साथ महाप्रबंधक को अग्रसारित किया जायेगा. महाप्रबंधक के स्तर प्राप्त अनुशंसा के उपरांत लाभुकों को तृतीय किश्त की राशि का भुगतान RTGS/NEFT के माध्यम से किया जायेगा.
  • लाभुक द्वारा प्रथम / द्वितीय किश्त का 90 प्रतिशत राशि व्यय करने की स्थिति में क्षेत्रीय पदाधिकारी / महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा लाभुक को अगली किश्त का अनुशंसा किया जा सकेगा.
  • लाभुक मॉडल डी०पी०आर० में वर्णित मशीनरी से उन्नत / उत्कृष्ट क्षमता का मशीन अपने स्तर से अतिरिक्त राशि का व्यय कर क्रय कर सकते हैं.
  • लाभुक द्वारा योजनान्तर्गत प्राप्त राशि का व्यय के क्रम में रु0 10.00 हजार से अधिक का सभी भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम यथा-RTGS/NEFT/Cheque/ DD/UPI/ Net Banking इत्यादि के माध्यम से ही मान्य होगा.
  • लाभुक द्वारा योजनान्तर्गत प्राप्त राशि से मशीनरी क्रय पर होने वाली राशि का भुगतान आपूर्तिकर्ता के फर्म/ इकाई के खाता में ऑनलाइन माध्यम यथा-RTGS/ NEFT/Cheque/DD/UPI/Net Banking इत्यादि के माध्यम से ही मान्य होगा.
  • और मशीनरी क्रय का जी०एस०टी० विपत्र ही मान्य होगा.

How to Download Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25?

वैसे सभी आवेदक उद्यमी जिन्होंने बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वितीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन किये हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके Bihar Udyami Yojana Selection List ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List 2024-25 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. – https://udyami.bihar.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर ‘नवीनतम गतिविधियों’ का सेक्शन मिलेगा.
  • इस सेक्शन में जायेंगे तो आपको अलग-अलग श्रेणी के चयनित उद्यमियों की सूची देखने को मिलेगी, जिसमे से आपको अपने श्रेणी के लिंक पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो पूरी लिस्ट आपके सामने पीडीएफ में खुल जायेगा.
  • इसके बाद लाभार्थी सूची Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List में आप अपना नाम देख सकते हैं.

Bihar Udyami Yojana Selection List Download Link

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024-25Click Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif
Mukhyamantri Udyami Yojana DetailsClick Here>>
Join Telegram GroupClick Here>>
Official Websitehttps://udyami.bihar.gov.in/

Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List All Category Download PDF

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत दिनांक 23-08-2024 को कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी (Computerised Randomization) के माध्यम से चयन समिति द्वारा औपबंधिक रूप से चयनित लाभकों की सूची. –

SCSTCategoryPDF Download
1.SCST Category – Aडाउनलोड करे
2.SCST Category – Bडाउनलोड करे
3.SCST Category – Cडाउनलोड करे
EBC
4.EBC Category – Aडाउनलोड करे
5.EBC Category – Bडाउनलोड करे
6.EBC Category – Cडाउनलोड करे
MAHILA
7.MAHILA Category – Aडाउनलोड करे
8.MAHILA Category – Bडाउनलोड करे
9.MAHILA Category – Cडाउनलोड करे
YUVA
10.YUVA Category – Aडाउनलोड करे
11.YUVA Category – Bडाउनलोड करे
12.YUVA Category – Cडाउनलोड करे
MI
13.MI Category – Aडाउनलोड करे
14.MI Category – Bडाउनलोड करे
15.MI Category – Cडाउनलोड करे

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List 2024-25 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है. साथ हीं साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट डाउनलोड कैसे करना है इसके बारे में भी विस्तार से बताया है ताकि आप सभी आवेदक उद्यमी बिना किसी समस्या के चयन सूची डाउनलोड कर सकें और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें.

लेकिन अगर आपके पास Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List 2024-25 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें. धन्यबाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About the author

Vikash

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment