BPSC 70th Recruitment 2024: Apply Online, बीपीएससी 70वीं भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी 1957 पोस्ट, आवेदन करें यहाँ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC 70th Recruitment 2024:- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा Integrated 70th Combined (Preliminary) Competitive Examination के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1957 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होगी, और ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म सबमिट करने की आखरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 है. इच्छुक सभी कैंडिडेट्स जो बेसब्री से बिहार BPSC 70th Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए गुड न्यूज़ है. सभी www.bpsc.bih.nic.in यानि आयोग के वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

यदि आप भी BPSC 70th Recruitment 2024 का इन्तेजार कर रहे थे, तो 28 सितंबर से बीपीएससी के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी 70वीं भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में निचे शेयर किया गया है…

BPSC 70th Recruitment 2024

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 23 सितंबर को 70th CCE Prelims Exam 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके अप्लाई करने का डेट अनाउन्स कर दिया है. आपको बता दें की आयोग ने लेवल-9, लेवल-7, और लेवल-6 के टोटल 1957 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य सभी कैंडिडेट्स 28 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर 2024 तक BPSC 70th Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बिहार में बिभिन्न बिभागों में इस BPSC 70th Recruitment के माध्यम से अनेक पद पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जायेगा. आप www.bpsc.bih.nic.in यानि बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं.

BPSC 70th Recruitment 2024 – Overviews

Article NameBPSC 70th Recruitment 2024
AuthorityBihar Public Service Commission (BPSC)
Exam NameIntegrated 70th Combined (Preliminary) Competitive Examination
Total Vacancies1957
Apply Start Date28 September 2024
Apply ModeOnline
Application Last Date18 October 2024
CategorySarkari Naukri
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC 70th Vacancy Details

बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑफिसियल विज्ञापन जारी कर लेवल-9, लेवल-7, और लेवल-6 के टोटल 1957 पदों पर भर्ती निकाली है.

Total Vacancies – 1957

Summary-I (70th Combined Competitive Examination 2024) :-

Dept./ Post & Other Cadre NameTotalUREWSSCSTEBCBCBC (Female)
अनुमंडल पदाधिकारी / वरीय उप समाहर्त्ता,बिहार प्रशासनिक सेवा20080203202362406
पुलिस उपाधीक्षक,(बिहार पुलिस सेवा), गृह विभाग (आरक्षी शाखा)13652132801241206
जिला समादेष्टा,(बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा), गृह विभाग (विशेष शाखा)1205010200010201
काराधीक्षक,(बिहार कारा सेवा), गृह विभाग (कारा)0301000000020000
राज्य-कर सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा),वाणिज्य कर विभाग16865163101262504
अवर निबंधक / संयुक्त अवर निबंधक,मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग1109010000000100
अवर निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार निर्वाचन सेवा1203010400000400
बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासन उप संवर्ग),शिक्षा विभाग5012031300130801
सहायक निदेशक (समाजिक सुरक्षा कोषांग),समाज कल्याण विभाग1205010200030100
सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग),समाज कल्याण विभाग0904010200000200
सहायक निदेशक (बाल संरक्षण सेवा),समाज कल्याण विभाग0907010000000001
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग0602010000000201
ईख पदाधिकारी,गन्ना उद्योग विभाग0101000000000000
नियोजन पदाधिकारी / जिला नियोजन पदाधिकारी,श्रम संसाधन विभाग1405010300040100
सहायक योजना पदाधिकारी / सहायक निदेशक,योजना एवं विकास विभाग2314020000040300
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं समकक्ष मूल कोटि (बिहार परिवहन सेवा)परिवहन विभाग0402000100010000
नगर कार्यपालक पदाधिकारी,नगर विकास एवं आवास विभाग5932060901080102
ग्रामीण विकास पदाधिकारी, (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग) ग्रामीण विकास विभाग393161395605724713
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, (बिहार राजस्व सेवा),राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग28799244703535605
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,श्रम संसाधन विभाग6726071200081103
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, (बिहार पंचायत सेवा),पंचायती राज विभाग8345081600100400
आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा),खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग23389223704392913
प्रखंड अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी, (बिहार अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी संवर्ग),अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग12571131002131402
प्रखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग2815030301050001
Total19458051843082032224759

Summary-II (Other) :-

Dept./ Post & Other Cadre NameTotalUREWSSCSTEBCBCBC (Female)
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग1210010000000100

BPSC 70th Recruitment Eligiblity Criteria

यदि आप BPSC 70th Recruitment के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. –

BPSC 70th Recruitment

BPSC 70th Recruitment Age Limit

  • Minimum Age – 20 Years
  • Maximum Age – 37 Years

BPSC 70th Recruitment 2024 Eligibility Criteria से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें.

BPSC 70th Recruitment 2024 Application Fee

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 600/-
SC/ ST/ PWD/ All FemaleRs. 150/-

BPSC 70th Recruitment 2024 Imoprtant Dates

EventsDates
Online Application Start Date28.09.2024
Online Application Last Date18.10.2024
Application Fee Submission Last Date18.10.2024
Prelims Exam DateNotify Soon

How to Apply for BPSC 70th Recruitment 2024?

One Time Registration (OTR):-

  • आवेदक सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन की वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर “One Time Registration” के बटन पर क्लिक करते हुए अभ्यर्थी अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद screen पर User Name एवं Password प्राप्त होगा, जिसे Registered Mobile no. पर भी देखा जा सकता है।
  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 69वीं एकीकृत सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में One Time Registration कर लिया हैं वे उस समय प्राप्त User Name एवं Password से ही Login करेंगे।

Note:- भविष्य में आयोग द्वारा प्रकाशित होने वाले सभी विज्ञापनों हेतु उक्त One Time Registration में प्राप्त User Name एवं Password ही मान्य होगा।

Application:-

  • One Time Registration की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Registered Mobile no. पर प्राप्त User Name एवं Password से अभ्यर्थी https://onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login करेंगे। Login करने के उपरांत अभ्यर्थी को उनके OTR Dashboard पर Active/Ongoing Advertisement/Advertisements की List का Link उपलब्ध होगा।
  • अभ्यर्थी को जिस Advertisement/Advertisements के लिए आवेदन करना है उस पर Click करेंगे।
  • अभ्यर्थी द्वारा भरे गये विभिन्न विज्ञापनों के अन्तर्गत Online Application का Dashboard अलग-अलग रहेगा। अभ्यर्थी को जिस विज्ञापन के लिए आवेदन करना है उसी Link पर Click करने के बाद उस विज्ञापन का Dashboard खुलेगा जिसपर आवेदन संबंधी अग्रेतर प्रक्रिया यथा Online Payment, Application Submission आदि पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
  • आवेदन प्रपत्र में कतिपय (कुछ) बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration के समय भरा गया है।
  • संबंधित विज्ञापन के अनुरूप Application Form में निर्धारित स्थान पर सभी वांछित प्रमाण पत्र/दस्तावेज की Scanned Copy (pdf format, अधिकतम 100 KB size में) Upload करेंगे।
  • Application Form में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी Webcam के माध्यम से अपनी सुस्पष्ट Photo Capture कर Upload करने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर ले कि वे टोपी / मफलर / रंगीन चश्मा आदि नहीं पहने हो।
  • निर्धारित स्थान पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में अपना सुस्पष्ट हस्ताक्षर Upload करेंगे।
  • इसके बाद अभ्यर्थी Application Form Submit करेंगे तथा Online Payment की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा शुल्क भुगतान नहीं करने पर Application Form अमान्य होगा।
  • सभी कैंडिडेट्स को अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आवेदन फ्रॉम का एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

BPSC 70th Recruitment Links

Apply OnlineClick Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-4.gif
BPSC 70th NotificationClick Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-4.gif
BPSC 70th Syllabus Downoad PDF This image has an empty alt attribute; its file name is New-4.gif
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/

FAQ’s BPSC 70th Recruitment 2024

क्या BPSC 70th Recruitment 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है?

हाँ, बिहार लोक सेवा आयोग ने 23 सितंबर को बीपीएससी 70वीं भर्ती 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

बीपीएससी 70वीं भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बीपीएससी 70वीं भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बीपीएससी 70वीं भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की तारीख क्या है?

28 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक.

BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

आप https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment