BPSC 70th Syllabus 2024 Download PDF In Hindi: BPSC 70th CCE Syllabus & Exam Pattern

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC 70th Syllabus 2024:- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70th Combined (Preliminary) Competitive Examination (Prelims & Mains) के लिए Syllabus & Exam Pattern जारी कर दिया है. आयोग ने सभी लेटेस्ट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पीडीएफ में अपलोड किया है. यदि आप BPSC 70th Recruitment के लिए अप्लाई करना वाले हैं तो आप BPSC 70th Syllabus 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) के लिए सिलेबस और पारीक्षा पैटर्न हिंदी पीडीएफ में उपलब्ध है. www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC 70th Syllabus In Hndi PDF डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC 70th Syllabus 2024

बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग बिभिन्न बिभागों में इस परीक्षा के माध्यम से टोटल 1957 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 28 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर 2024 तक तय किया गया है. तो वैसे सभी कैंडिडेट्स जो BPSC 70वीं भर्ती के लिए अप्लाई कर चुके सभी कैंडिडेट्स ऑफिसियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं, और सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

आपको बता दें की BPSC की यह परीक्षा सबसे प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षाओं में से एक है, जो बिभिन्न बिभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. इस 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 17 नवंबर तक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित किया जा सकता है. ऐसे में आप सभी उम्मीदवारों के लिए BPSC 70th Syllabus 2024 काफी महत्वपूर्ण है.

BPSC 70th Syllabus 2024 Summary

Article NameBPSC 70th Syllabus 2024
Recruitment AgencyBihar Public Service Commission (BPSC)
Exam Name70th Combined (Preliminary) Competitive Examination (Prelims & Mains)
Total Vacancy1957
Prelims Exam Date17 November 2024 (Tentative)
BPSC 70th SyllabusReleased Now
Application Date28 Sep to 18 October 2024
CategorySyllabus
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC 70th Syllabus 2024 Download PDF In Hindi

बिहार BPSC 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने बाले सभी कैंडिडेट्स बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी ऑफिसियल BPSC 70th Syllabus 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करके अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इस आर्टिकल में निचे डायरेक्ट लिंक प्रदान कराया है, जिस पर क्लिक करे आप सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC Prelims Exam Syllabus

SubjectsTopic
सामान्य अध्ययनसामान्य विज्ञान (विज्ञान और प्रौद्योगिकी)
राष्ट्रीय और अंर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ
बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास
भूगोल
बिहार का भूगोल
भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
स्वतंत्रता के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका
सामान्य मानसिक योग्यता (गणित और तर्क)
बिहार विशेष (अर्थशास्त्र, राजनीति)

BPSC Mains Exam Syllabus

SubjectsTopic
सामान्य संख्याEssay (निबंध)
Grammar (व्याकरण)
Syntax (वाक्य विन्यास)
Summarisation (संक्षेपण)
सामान्य अध्ययन पेपर-Iभारतीय संस्कृति
भारत का आधुनिक इतिहास
वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ
सांख्यिकीय विश्लेषण, आरेख और रेखांकन
सामान्य अध्ययन पेपर-IIभारतीय राजनीति
भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत का भूगोल
भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव
निबंधनैतिक और दार्शनिक निबंध,
काल्पनिक निबंध,
सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक और प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित निबंध
, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया से संबंधित
निबंध, बिहार की समस्याओं और समाधान तथा संभावनाओं से संबंधित
निबंध, बिहार की लोकप्रिय कहावतों और कहावतों से संबंधित निबंध आदि।
वैकल्पिक पेपरअंग्रेजी भाषा और साहित्य
उर्दू भाषा और साहित्य
हिंदी भाषा और साहित्य
फ़ारसी
भाषा और साहित्य अरबी भाषा और साहित्य
पाली भाषा और साहित्य
मैथिली भाषा और साहित्य
बंगाली भाषा और साहित्य
संस्कृत भाषा और साहित्य
रसायन विज्ञान
समाजशास्त्र
भौतिकी
कृषि
सांख्यिकी
वनस्पति
विज्ञान प्राणि विज्ञान
दर्शन
राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
मनोविज्ञान
लोक प्रशासन
श्रम और समाज कल्याण
प्रबंधन
गणित
यांत्रिक इंजीनियरिंग
भूगोल
भूविज्ञान
इतिहास
कानून
सिविल इंजीनियरिं
अर्थशास्त्र
वाणिज्य और लेखा
विद्युत इंजीनियरिंग
पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान
नृविज्ञान

BPSC 70th Syllabus 2024: ऐच्छिक विषय की सूची एवं कोड

S.No.SubjectSubject Code
1.कृषि विज्ञान04
2.पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान05
3.मानव विज्ञान06
4.वनस्पति विज्ञान07
5.रसायन विज्ञान08
6.सिविल इंजीनियरिंग09
7.वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि10
8.अर्थशास्त्र11
9.विद्युत इंजीनियरिंग12
10.भूगोल13
11.भू-विज्ञान14
12.इतिहास15
13.श्रम एवं समाज कल्याण16
14.विधि17
15.प्रबन्ध18
16.गणित19
17.यांत्रिक इंजीनियरिंग20
18.दर्शन शास्त्र21
19.भौतिकी22
20.राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध23
21.मनोविज्ञान24
22.लोक प्रशासन25
23.समाज शास्त्र26
24.सांख्यिकी27
25.प्राणी विज्ञान28
26.हिन्दी भाषा और साहित्य29
27.अंग्रेजी भाषा और साहित्य30
28.उर्दू भाषा और साहित्य31
29.बंगला भाषा और साहित्य32
30.संस्कृत भाषा और साहित्य33
31.फारसी भाषा और साहित्य34
32.अरबी भाषा और साहित्य35
33.पाली भाषा और साहित्य36
34.मैथिली भाषा औ साहित्य37

How to Download BPSC 70th Syllabus 2024?

यदि आप ऑफिसियल वेबसाइट से BPSC 70th Syllabus डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

  • BPSC 70th Syllabus 2024 PDF Download करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ. – https://www.bpsc.bih.nic.in/
  • होम पेज से आपको Syllabus सेक्शन में जाना है.
  • वहां से Combined Competitive Exam (Preliminary & Mains) पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं सिलेबस पीडीएफ में ओपन हो जायेगा.
  • अब आप सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC 70th Syllabus Download Link

BPSC 70th Syllabus In HindiDownload PDFThis image has an empty alt attribute; its file name is New-3.gif
BPSC 70th NotificationClick HereThis image has an empty alt attribute; its file name is New-3.gif
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/

FAQ’s BPSC 70th Syllabus 2024

क्या BPSC 70th भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है?

हाँ, आयोग ने 28 सितंबर से ऑफिसियल वेबसाइट पर BPSC 70th भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है.

BPSC 70th भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

18 October 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment