Govt Jobs

Haryana HTET 2024: Apply Online (Start) Notification Out, Check Exam Date, Eligiblity & How to Apply?

Haryana HTET 2024
Written by Vikash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana HTET 2024:- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH), भिवानी, हरियाणा ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) – दिसंबर 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. और बहुत जल्द ऑनलाइन Haryana HTET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. वैसे कैंडिडेट्स जो इस बार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) – दिसंबर 2024 के लिए अप्लाई करने बाले है और Haryana HTET 2024 Notification जारी होने का इन्तेजार कर रहे हैं तो जानकारी के लिए हम बता दें बोर्ड HTET 2024 परीक्षा लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) और लेवल-3 (PGT) के लिए जल्द हीं आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा. इन सभी के लिए परीक्षा 07 और 08 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जायेगा.

बोर्ड Haryana HTET December 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर स्वीकार करेगा. यदि आप भी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) – दिसंबर 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे संबंधित सभी नवीनतम जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें बोर्ड ने Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) December 2024 के लिए आवेदन शुरू करने से पहले हीं परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है. BSEH जल्द हीं HTET नोटिफिकेशन जारी करेगा और ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा.

Haryana HTET 2024

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसंबर 2024 में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू होने का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे सभी कैंडिडेट्स को बता दूँ नवीनतम जानकारी के अनुसार Haryana HTET 2024 के लिए इसी महीने बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH), भिवानी, हरियाणा अपने आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. फिलहाल शॉर्ट नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार परीक्षा 07 और 08 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. सभी कैंडिडेट्स अपना HTET December 2024 परीक्षा लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) और लेवल-3 (PGT) के लिए अपना एप्लीकेशन फॉर्म BSEH के ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से भर सकेंगे.

Haryana HTET 2024 – Overviews

Article NameHaryana HTET 2024
Board NameBoard of School Education Haryana
Examination NameHaryana Teacher Eligibility Test (HTET) December 2024
Apply Start DateTBA
Mode of ApplicationOnline
HTET 2024 NotificationReleased
HTET Exam Date07 & 08 December 2024
Exam Level Level 1: PRT
Level 2 : TGT
Level 3 : PGT
Exam Level State
CategoryGovt Jobs
Mode of ExamOffline
Type of TestWritten Paper (Pen & Paper Based)
Official Websitehttps://bseh.org.in/

Haryana HTET 2024 Eligibility Criteria

यदि आप Haryana HTET December 2024 Online Apply करना चाहते हैं तो हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) फॉर्म भरने से पहले बोर्ड द्वारा निर्धारित की गयी HTET 2024 Eligiblity Criteria एक बार जरुर चेक करें. HTET December 2024 परीक्षा लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) और लेवल-3 (PGT) सभी के लिए Eligiblity Criteria अलग-अलग है. –

HTET Level 1 Eligibility Criteria PRT :-

  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (किसी भी नाम से) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (किसी भी नाम से) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या
  • हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिकुलेशन या हिंदी के साथ सीनियर सेकेंडरी/ स्नातक/ स्नातकोत्तर विषय

HTET Level 2 Eligibility Criteria TGT :-

  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (किसी भी नाम से) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड.) में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या
  • कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार 2-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड.) में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या समकक्ष) और 4-वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड.) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या समकक्ष) और 4-वर्षीय बी.ए/बी.एससी.एड या के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या वर्तमान में नामांकित OR
  • हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिकुलेशन या हिंदी में से एक विषय के रूप में सीनियर सेकेंडरी/स्नातक/स्नातकोत्तर

HTET Level 3 Eligibility Criteria PGT :-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में स्नातकोत्तर डिग्री
  • और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. या
  • हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिकुलेशन या हिंदी में से एक विषय के रूप में सीनियर सेकेंडरी/ स्नातक/ स्नातकोत्तर OR
  • लगातार अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड

Haryana HTET December 2024 Eligibility Criteria से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें. –

HTET Application Fee 2024

CategoryFee for one level (in INR)Fee for two levels (in INR)Fee for three levels (in INR)
SC & PH candidates of Haryana DomicileRs. 500/-Rs. 900/-Rs. 1200/-
All categories except SC & PH of Haryana DomicileRs. 1000/-Rs. 1800/-Rs. 2400/-
All categories outside Haryana (including SC & PH)Rs. 1000/-Rs. 1800/-Rs. 2400/-

Haryana HTET Exam Date 2024 Out

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH), भिवानी, हरियाणा ने Haryana HTET December Exam Date जारी कर दिया है. शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है, जिसके अनुसार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसंबर परीक्षा 07 और 08 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जायेगा.

HTET Exam Date
HTET Exam Date

Haryana HTET 2024 Apply Online

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसंबर परीक्षा के लिए बहुत जल्द आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. सभी कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक हैं, इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो बोर्ड द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि से पहले तक Haryana HTET 2024 Apply Online अपना आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें Haryana HTET 2024 के लिए बोर्ड सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा, फिर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया वेबसाइट पर शुरू कर देगा. HTET December 2024 के लिए अप्लाई ऑनलाइन करने का लिंक इस आर्टिकल में निचे शेयर किया गया है, जो ऑफिशियली एनाउंनसमेंट के बाद हीं एक्टिव हो जायेगा. आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके Haryana HTET 2024 Online Application Form सबमिट कर सकते हैं.

Haryana HTET 2024 Important Date

EventsDates
Haryana HTET Notification DateTBA
Haryana HTET Apply Start DateTBA
Haryana HTET Apply Last DateTBA
Haryana HTET Application Fee Submission Last DateTBA
Haryana HTET Exam Date07 & 08 December 2024
Haryana HTET Admit Card DateNotify Soon

How to Apply for Haryana HTET 2024?

यदि आप Haryana HTET December 2024 Online Form भरना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

  • Haryana HTET December 2024 Apply Online करने के लिए बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – https://bseh.org.in/
  • होम पेज पर आपको HTET December 2024 का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Apply Online लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन/ आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • हम यहाँ इस पेज पर अधिकारिक लिंक भी अपडेट करेंगे.
  • आवेदन फॉर्म भरकर मांगी गयी सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की कॉपी स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फॉर्म Submit कर देना है, आपका आवेदन फॉर्म भरा जायेगा.

HTET 2024 Apply Online Link

Haryana HTET 2024 Apply Online (Soon)Click Here>>
HTET 2024 Short NoticeClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif
HTET 2024 Official Notification (Soon)Click Here>>
Join Telegram GroupClick Here>>
Official Websitehttps://bseh.org.in/

FAQ’s Haryana HTET 2024

Haryana HTET 2024 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

बोर्ड हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए सितंबर या अक्टूबर 2024 में ऑनलाइन आवेदन शुरू कर देगा.

Haryana HTET 2024 परीक्षा तिथि क्या है?

जारी शेड्यूल के अनुसार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसंबर परीक्षा 07 और 08 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जायेगा.

Haryana HTET December 2024 Notification कब जारी होगा?

BSEH हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए आवेदन शुरू होने से पहले HTET 2024 Notification जारी कर देगा.

Haryana HTET 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो bseh.org.in पर जाकर बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About the author

Vikash

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment