HP Police Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1088 पदों पर नई भर्ती, 12वीं पास जल्द करें आवेदन यहाँ से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HP Police Recruitment 2024:- हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इन्तेजार कर रहे सभी महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जी हाँ, हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1088 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है. और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 04 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है. यह भर्ती हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 03 अक्टूबर को जारी किया गया था. इच्छुक सभी 12वीं पास उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल के पद पर HP Police Recruitment 2024 भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयोग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय किया गया है.

यदि आप भी बेसब्री से HP Police Constable Recruitment 2024 का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए अच्छा अवसर है, आप अंतिम तिथि से पहले तक आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें की आवेदकों का चयन आयोग द्वारा पीईटी / पीएमटी और लिखित परीक्षा में उनके द्वारा प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. आप हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं.

HP Police Recruitment 2024

बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे, तो उन सभी के लिए अच्छा अवसर है. जानकारी के लिए बता दें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पुलिस बिभाग में कांस्टेबल के टोटल 1088 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है, इनमे से 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए और 708 पद पुरुष कांस्टेबल के लिए है. HP Police Recruitment 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 04 अक्टूबर से आयोग के वेबसाइट पर शुरू कर दी गयी है. इच्छुक सभी उमीदवार 31 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

HP Police Constable Recruitment 2024 Overviews

Article NameHP Police Recruitment 2024
Recruitment CommissionHimachal PradeshPublic Service Commission
Post NamePolice Constable
Total Vacancy1088
Apply Start Date04 October 2024
Application ModeOnline
Qualification12th Pass
Vacancy NotificationAvailable Now
Apply Last Date31 October 2024
StateHimachal Pradesh
CategorySarkari Naukri
Official Websitehttp://www.hppsc.hp.gov.in/

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1088 पदों पर नई भर्ती

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती का इन्तेजार कर रहे सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1088 कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली गई है. और इस हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2024 है. www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर इच्छुक सभी महिला व पुरुष उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

और हाँ, जानकारी के लिए बता दें पहले ये पुलिस कांस्टेबल भर्ती पुलिस बिभाग द्वारा की जानी थी, लेकिन पिछले बार पुलिस भर्तियों में हुई गड़बड़ी के बाद पुलिस पुलिस भर्ती लोक सेवा आयोग से करवाने का निर्णय लिया गया था.

HP Police Constable Vacancy 2024 Details Category Wise

Total Vacancy :- 1088

CategoryConstable (Male)Constable (Female)
Un-Reserved208104
UR (Ward of Freedom Fighters of HP)1909
UR (Ward of Ex-SM of HP)**31
UR (Home Guards of HP)5424
SC (UR) of HP10146
SC (Ward of Freedom Fighters of HP)1605
SC (Ward of Ex-SM of HP)**11
SC (BPL of HP)2410
SC (Home Guards of HP)2713
ST (UR) of HP2013
ST (BPL) of HP0803
ST (Home Guards of HP)04**
ST (Ward of Ex-SM of HP)0104
OBC (UR) of HP8138
OBC (Ward of Freedom Fighters of HP)1405
OBC (BPL) of HP2511
OBC (Home Guards of HP)2211
OBC (Ward of Ex-SM of HP)0307
EWS of HP6832
EWS (Home Guards of HP)1303
Total Post708380

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए योग्यता

यदि आप हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिक और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

HP Police Constable Recruitment 2024 Eligiblity Criteria से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर चेक करें.

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा

CategoryAge Limit (as of 01.01.2024)
General/ EWS/ Ward of Ex-SM18 to 26 Years
SC/ST/ Ward of Ex-SM18 to 28 Years
OBC/OBC Ward of Ex-SM18 to 28 Years
Home Guard (General/OBC/EWS)18 to 29 Years
Home Guard (SC/ST)18 to 29 Years

HP Police Constable Recruitment Eligiblity (Male)

HP Police Constable Bharti

HP Police Constable Recruitment Eligiblity (Female)

HP Police Constable Recruitment

HP Police Constable Bharti 2024 Application Fee

CategoryApplication Fee
General /EWS / Other States ApplicantsRs.600/-
SC/ ST/ OBC/ BPL of Himachal PradeshRs.150/-
Payment ModeOnline

HP Police Constable Recruitment 2024 Important Date

EventsDates
Official notification release date03 October 2024
Online application start date04 October 2024
Online application last date31 October 2024
Application fee submission last date31 October 2024
Exam dateNotify Soon

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

  • Physical Test (PST+ PET)
  • Written Test (90 Marks)
  • Evaluation & Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply for HP Police Recruitment 2024?

सभी इच्छुक उम्मीदवार जो हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • HP Police Constable Recruitment 2024 Online Apply करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – http://www.hppsc.hp.gov.in/
  • होम पेज से Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको One Time Registration (OTR) for Examinations पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज से New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना है, और मांगी गयी सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, Submit कर देना है आवेदन पूरा हो जायेगा.

HP Police Recruitment Apply Online Link

Apply OnlineClick Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif
HP Police Constable NotificationMale Constable This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif

Female Constable This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttp://www.hppsc.hp.gov.in/

FAQ’s HP Police Constable Recruitment 2024

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1088 कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

आप सभी इच्छुक उम्मीदवार लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की तारीख क्या है?

04 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment