India Post Office GDS Recruitment 2024:- Hello Everyone, भारतीय डाक बिभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर बहाली के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है, जो बेसब्री से पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार 44,228 ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों भर्ती की जाएगी इसके लिए आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे.
Latest Update:- भारतीय डाक बिभाग में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चूका है. 10वीं पास इच्छुक सभी अभ्यर्थी 15 जुलाई से लेकर 05 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. India Post GDS Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है…
यदि आप भी उनमे से एक हैं जो india post office gds recruitment 2024 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में india post office gds recruitment 2024 notification के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे. भर्ती से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें.
India Post Office GDS Recruitment 2024
इस बार भारतीय डाक बिभाग देश के अलग-अलग राज्यों में 44,228 ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बिभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है की India Post Office GDS Recruitment 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी. भारतीय डाक बिभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर नौकरी करने के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
सभी इच्छुक उम्मीदवार 05 अगस्त तक डाक बिभाग के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर GDS Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
India Post Office GDS Recruitment 2024 – Overviews
Article Name | India Post Office GDS Recruitment 2024 |
Authority | India Post Office |
Post’s Name | Gramin Dak Sevak (GDS) |
No. of Vacancy | 44,228 Post |
Recruitment Year | 2024 |
Apply Start Date | 15 July 2024 (Onwards) |
Educational Qualification | 10th Pass |
Apply Last Date | 05 August 2024 |
Application Mode | Online |
Vacancy Notification | Available Now |
Selection Process | Merit Based |
Category | Sarkari Naukri |
Official Website | https://indiapostgdsonline.gov.in/ |
10वीं पास युवाओं के लिए इंडिया पोस्ट में GDS के पदों पर निकली बंपर भर्ती, India Post Office GDS Bharti 2024
आपको बता दें भारतीय डाक बिभाग देश भर के 23 पोस्टल सर्किल के लिए 30,000+ GDS/BPM/ABPM रिक्तियों को भरने के लिए India Post Office GDS Recruitment 2024 के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा.
जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार India Post Office GDS Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 15 जुलाई 2024 या इसके बाद शुरू कर दी जाएगी.
India Post Office GDS Recruitment 2024 में 10 वीं पास इच्छुक सभी उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. बिभाग द्वारा उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.
India Post Office GDS Recruitment 2024 – Important Date
Events | Dates |
---|---|
Online Application Start Date | 15.07.2024 |
Online Application Last Date | 15.07.2024 |
Application Fee Submission Last Date | 05.08.2024 |
Post Office GDS Recruitment 2024 Application Fee
भारतीय डाक बिभाग द्वारा Post Office GDS Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100/- रु० रखा गया है, जबकि अन्य वर्गों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.
- General/ OBC :- Rs. 100/-
- SC/ ST/ PWD/ EWS & Female :- Rs. 0/-
GDS Online Engagement Schedule, July 2024 (No. of posts: 44228). Application submission Start date : 15/07/2024 , End date : 05/08/2024
India Post Office GDS Vacancy Details
भारतीय डाक बिभाग ने एक शॉर्ट नोटिस के माध्यम से घोषणा की है की अलग-अलग सर्किल में 30,000+ रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. हालाँकि उम्मीदवार को अधिकारिक प्रोतल पर जल्द हीं रिक्तियों की विस्तृत जानकारी मिलेगी, आगे के नवीनतम अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट के साथ बने रहें.
Post Name | Total Vacancy |
---|---|
GDS | 44228 |
BPM | Check Notification |
ABPM | Check Notification |
India Post Office GDS Recruitment 2024 Educational Qualification
वैसे सभी उम्मीदवार जो india post office gds recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन सभी को भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कुल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, इसी के मार्कशीट के आधार पर सभी आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों को चयनित किया जायेगा.
India Post Office GDS Recruitment 2024 Age Limit
भारतीय डाक बिभाग भर्ती 2024 में आवेदन करने बाले सभी अभ्यर्थियों आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक है.
जानकारी के लिए बता दें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी, और सभी वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
India Post Office GDS Recruitment 2024 Selection Process
India Post Office द्वारा GDS Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवार जो जानना चाहते हैं की भारतीय डाक बिभाग भर्ती चयन प्रक्रिया क्या है, तो सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
India Post Office GDS Recruitment 2024 में अभ्यर्थियों का चयन उनके 10वीं कक्षा के मार्कशीट के आधार पर किया जायेगा.
- 10th Pass Marks
- Document Verification
- Medical Examination
How to Apply for India Post Office GDS Recruitment 2024?
आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो India Post Office GDS Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं.
- India Post Office GDS Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – https://indiapostgdsonline.gov.in/
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद New Registration का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करनी होगी.
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- आवेदन फॉर्म भरकर मांगी गयी सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
- आवेदन शुल्क का भुगतान सभी को ऑनलाइन हीं करना होगा.
- अंत में फॉर्म सबमिट कर देना है और रशीद का प्रिंटआउट लेकर रख लेना है.
Important Links to Apply
India Post GDS Apply Online | Registration | Apply Online |
GDS Full Notification | Download PDF>> |
Short Notification | Download PDF>> |
GDS Circle Wise Post Notification | Download PDF>> |
Join Telegram Group | Click Here>> |
Official Website | https://indiapostgdsonline.gov.in/ |
Note:- India Post Office GDS Recruitment 2024 के लिए full notification जारी कर दिया गया है, डाक बिभाग द्वारा कुल 44,228 ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2024 है. इच्छुक सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में India Post Office GDS Recruitment 2024 से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट को साझा किया गया है, ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकें. बेसब्री से इन्तेजार कर रहे सभी अभ्यर्थी India post gds vacancy के लिए अप्लाई कर इसमें अपना करियर बना सकते हैं.आशा करते हैं आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा.
लेकिन अगर इस India Post GDS Recruitment 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें ‘StudyGovt99.Com‘ की टीम सहायता करेगी.