Jharkhand TET 2024: Apply Now, Date Extend, Check JTET Notification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand TET 2024:- झारखण्ड एकेडमिक कौंसिल (JAC), रांची ने Jharkhand TET Exam 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. क्या आप JTET 2024 के लिए अप्लाई करने बाले हैं, और बेसब्री से नोटिफिकेशन जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है. क्यूंकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 19 जुलाई को Jharkhand TET 2024 Notification जारी कर दिया है, और नोटिफिकेशन के अनुसार 23 जुलाई से ऑफिसियल पोर्टल पर JAC Jharkhand TET Online Form 2024 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2024 तक रखा गया है. आप jac.jharkhand.gov.in/jac पर अंतिम तिथि से पहले तक JTET 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

बेसब्री से Jharkhand TET 2024 का इन्तेजार कर रहे सभी अभ्यर्थी झारखण्ड एकेडमिक कौंसिल द्वारा जारी की गयी Jharkhand TET (JTET) 2024 Notification को इस आर्टिकल से पढ़ सकते हैं, और Jharkhand TET Exam 2024 में शम्म्लित होने के लिए अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं…

Jharkhand TET 2024 Notification

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची ने प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6-8) के शिक्षकों के लिए झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 आयोजित करने जा रहा है, जिसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. योग्य सभी उम्मीदवार जो इच्छुक हैं, वह आधिकारिक पोर्टल पर 22 अगस्त तक Jharkhand JTET 2024 Online Form भर सकते हैं.

यदि आप झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल से Jharkhand TET 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन Jharkhand TET (JTET) Online Form 2024 भर सकते हैं.

Jharkhand TET 2024 – Overviews

Article NameJharkhand TET 2024: Apply Now, Check JTET Notification & Last Date
AuthorityJharkhand Academic Council, Ranchi
Examination NameJharkhand Teacher Eligibility Test (TET) 2024
For ClassPrimary School (Class 1st to 5th) And Upper Primary School (Class 6th to 8th)
JTET 2024 Online Form Start Date23 July 2024
JTET 2024 Notification Release Date19 July 2024
Apply ModeOnline
JTET 2024 Online Form Last Date30 August 2024
Official NotificationAvailable
CategoryOnline Form
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/

Jharkhand TET (JTET) Online Form 2024

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची द्वारा प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6-8) के लिए Jharkhand Teacher Eligibility Test (TET) Online Form 2024 भरने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर शुरू कर दिया गया है. योग्य सभी उम्मीदवार JTET 2024 के लिए jac.jharkhand.gov.in पर जाकर 23 जुलाई से लेकर 22 अगस्त 2024 तक JTET Online Form 2024 भर सकते हैं.

JTET 2024
JHARKHAND JTET 2024

हालाँकि, Jharkhand TET 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को एक बार ध्यानपूर्वक आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर पढ़ना चाहिए, जिसका लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है.

Jharkhand TET 2024 Eligibility Criteria

यदि झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET-2024) में शामिल होने के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको Jharkhand TET 2024 के लिए जारी पात्रता मानदंड की जाँच करनी चाहिए, जो निम्नलिखित है. –

Primary School (Class 1st to 5th) :-

  • झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) नियमावली, 2019 के अध्याय 2 के नियम 6 (ग) (i) में प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5 के लिए) शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यताओं के अंतर्गत “अथवा न्यूनतम् 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी.एड.)” के प्रावधान को विलोपित किया जाता है.

Upper Primary School (Class 6th to 8th) :-

  • स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में Two Year Diploma (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो) OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (B.Ed) [जो दिनांक 31.05.2009 के बाद उपरोक्त प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हुए हों. OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (B.Ed) [जो दिनांक 31.05.अथवा के बाद उपरोक्त प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हुए हों] OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (B.El.Ed.) OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए. / बी. एस. सी. एड. (BA, BSC, Ed.) या बी.ए.एड. (BA, Ed) / बी. एस. सी. एड. (BSC,Ed.) OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) तथा एक वर्षीय B.Ed (विशेष शिक्षा).
Exam Level Eligibilty
Class 1st to 5th12th Pass + JBT/ B.Ed
Class 6th to 8thGraduate + B.Ed/ B.El.Ed

Jharkhand Teacher Eligibility Test JHTET 2024 Date Extend Notice

JHTET 2024
JHTET 2024

Jharkhand TET 2024 Application Fee

झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) 2024 के लिए सभी वर्ग और Class 1st to 5th & Class 6th to 8th के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है जो निम्नलिखित है. –

Categoryप्राथिमक स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6 से 8) के लिए प्राथिमक स्तर (कक्षा 1 से 5) एवं उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6 से 8) दोनों के लिए
सामान्यRs. 1,300/-Rs. 1,300/-Rs. 1,500/-
अनुसूचित जातिRs. 700/-Rs. 700/-Rs. 800/-
अनुसूचित जनजातिRs. 700/-Rs. 700/-Rs. 800/-
आदिम जनजातिRs. 500/-Rs. 500/-Rs. 600/-
अत्यनत पिछड़ा वर्ग (सूची-1)Rs. 1,300/-Rs. 1,300/-Rs. 1,500/-
पिछड़ा वर्ग (सूची-2)Rs. 1,300/-Rs. 1,300/-Rs. 1,500/-
ईडब्ल्यूएसRs. 1,300/-Rs. 1,300/-Rs. 1,500/-
लोक निर्माण विभागRs. 700/-Rs. 700/-Rs. 800/-

Jharkhand TET 2024 Important Dates

EventsDates
JTET 2024 Online Application Start Date23.07.2024
JTET 2024 Online Application Last Date30.08.2024
JTET 2024 Exam DateNotify Soon

How to Apply for Jharkhand TET 2024?

प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6 से 8) के शिक्षकों के लिए झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 में शामिल होने के लिए वैसे सभी उम्मीदवार जो Jharkhand TET 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले तक ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. –

  • Jharkhand TET Online Form 2024 भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. – https://jac.jharkhand.gov.in/
  • इसके होम पेज से Recent Announcements सेक्शन में जाना है और Jharkhand TET Exam 2024 Portal लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन/ आवेदन फॉर्म भरना है, और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
JHTET 2024
  • Jharkhand TET 2024 का आवेदन शुल्क का भुगतान सभी उम्मीदवार को ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा.
  • अंत में फॉर्म को Submit करके रशीद का प्रिंटआउट निकाल लेना है.

Jharkhand TET 2024 Important Links

JTET 2024 Apply OnlineRegistrationThis image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif | LoginThis image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
JTET 2024 NotificationDownload PDF>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
Jharkhand TET Exam 2024 PortalClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
JHARKHAND TET EXAMINATION Regulation 2024Click Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
JHTET Date Extend NoticeClick Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
Join Telegram GroupClick Here>>
Jharkhand TET Advertisement Click Here>>This image has an empty alt attribute; its file name is new_image.gif
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/

FAQ’s Jharkhand TET 2024

Q. क्या Jharkhand TET 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है?
Ans :- जी, प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6 से 8) के शिक्षकों के लिए झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 19 जुलाई को जारी कर दिया गया है.

Q. Jharkhand TET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा?
Ans :-
झारखण्ड TET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची के ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू होगा.

Q. JTET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans :-
22 अगस्त 2024

Q. Jharkhand TET 2024 के लिए के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans :-
योग्य सभी उम्मीदवार JTET 2024 के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand TET 2024 Qualifying Marks

वर्गप्रत्येक खंड के न्यूनतम प्राप्तांक (%)कुल प्राप्तांक न्यूनतम (%)
सामान्य4060
अनुसूचित जाति3050
अनुसूचित जनजाति3050
आदिम जनजाति3050
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सूची-1)3555
पिछड़ा वर्ग (सूची-2)3555
ईडब्ल्यूएस3555
लोक निर्माण विभाग3050

Conclusion

तो Jharkhand TET 2024 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी आज के इस आर्टिकल में साझा किया गया है. ताकि योग्य सभी उम्मीदवार जो झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) 2024 में शामिल होना चाहते हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें.

लेकिन अगर आपके पास Jharkhand (JTET) 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें ‘studygovt99.com‘ की टीम हेल्प करेगी. धन्यबाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment