
LNMU 4th Merit List 2024:- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा चार वर्षीय स्नान्तक प्रथम सेमेस्टर एडमिशन के लिए आधिकारिक पोर्टल पर UG Admission 4th Selection List जारी कर दिया गया है. वैसे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर स्नान्तक सत्र 2024-28 एडमिशन के लिए आवेदन किया था, और मेरिट लिस्ट जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो LNMU 4th Merit List 2024 विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया जा चूका है. चतुर्थ चयन सूची के आधार पर एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित किया गया है.
तो यदि आप भी बेसब्री से यूजी एडमिशन 4th मेरिट लिस्ट का इन्तेजार कर रहे हैं तो इस आर्टिकल की मदद से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके आवंटित कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
Latest Update:- LNMU UG Admission 4th Merit List Session 2024-28 has been released. All students can download their LNMU 4th merit list online its official website.
इस आर्टिकल के अंत में LNMU 4th Merit List 2024 Download Link प्रदान कराया गया है, जिस पर क्लिक करके आप सभी विद्यार्थी एलएनएमयू यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन.
LNMU 4th Merit List 2024
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा ने संबंधित कॉलेजों में रिक्त सीटों पर स्नान्तक (सत्र 2024-28) प्रथम सेमेस्टर एडमिशन के लिए 07 सितंबर तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किया है. तो वैसे सभी छात्र-छात्रा जिन्होंने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 CBCS में एडमिशन के लिए अप्लाई किया था, सभी का मेरिट लिस्ट LNMU 4th Merit List 2024 विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जारी कर दिया गया है. सभी अपना LNMU UG Admission Session 2024-28 Fourth Selection List ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ और विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित कॉलेज में जाकर नामांकन ले सकते हैं.
LNMU UG Admission 4th Merit List 2024 – Overviews
Post Name | LNMU 4th Merit List 2024 |
Name of the University | Lalit Naryan Mithila University (LNMU) |
Courses | BA/ B.Sc/ B.Com |
Academic Session | 2024-28 |
LNMU UG 4th Merit List Released Date | 09 September 2024 |
Download Merit List | Online |
Semester | 1st |
Official Notification | Available Now |
Category | Merit List |
Official Website | https://lnmu.ac.in/ |
LNMU UG Admission 4th Merit List 2024-28
उपर्युक्त विषय के संबंध में निदेशानुसार सूचित करना है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 CBCS में दिनांक- 25.08.2024 से 07.09.2024 तक पुनः ऑनलाईन आवेदन किये हुए छात्र/छात्राओं का उनके द्वारा दी गयी महाविद्यालय वरीयता के आधार पर नामांकन हेतु LNMU 4th Merit List 2024 चतुर्थ चयन सूची विश्वविद्यालय के बेवसाईट www.lnmu.ac.in पर जारी कर दी गयी है.
LNMU UG Admission Fourth (4th) Merit List चतुर्थ चयन सूची में चयनित छात्र/छात्रों का नामांकन दिनांक- 10.09.2024 से 19.09.2024 तक आवंटित महाविद्यालय में ही लिया जायेगा. छात्र/छात्रा अपना चयन-पत्र (Selection Letter) Application ID & Date of Birth या यूजर आई डी (ई-मेल) एवं पासवर्ड के द्वारा लॉगइन कर अपना सेलेक्शन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
नामांकित छात्र/छात्राओं का महाविद्यालय के डैस-बोर्ड पर Update दिनांक 20.09.2024 अपराह्न 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से कर लेंगे. अपडेशन में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो दिनांक- 21.09.2024 को अपराह्न 1:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के मेल- dsw@lnmu.ac.in पर अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, इसके उपरान्त अपडेशन संबंधि किसी भी प्रकार का अनुरोध रवीकार नहीं किया जायेगा.
LNMU ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर एडमिशन के लिए जारी किया चौथी मेरिट लिस्ट, यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ – LNMU 4th Merit List 2024
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 एडमिशन के लिए LNMU 4th Merit List 2024 जारी कर चूका है. आप सभी छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल से मेरिट लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और आवंटित कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं.
आप सभी LNMU 4th Merit List 2024 इस पोस्ट में निचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर एडमिशन के लिए जारी चौथी मेरिट लिस्ट LNMU 4th Merit List आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
LNMU UG 4th Merit List 2024 Date
Events | Dates |
---|---|
LNMU UG 4th Merit List Date | 09.09.2024 |
LNMU UG 4th Merit List Admission Date | 10.09.2024 to 19.09.2024 |
How to Download LNMU 4thMerit List 2024?
वैसे सभी विद्यार्थी जो LNMU Graduation Admission 4th Selection List 2024 Download करना चाहते हैं, उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्नलिखित है. –
- LNMU UG Admission 4th Merit List 2024-28 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विश्ववियालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. – https://lnmu.ac.in/
- वेबसाइट के होम पेज खुल कर आ जायेगा.
- आपको Latest News, Announcements, Circulars में जाना होगा.
- वहां से ‘Fourth Selection List For Admission in UG Session-2024-28’ लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद पूरी मेरिट लिस्ट पीडीएफ में आपके सामने खुल जायेगा.
- आप मेरिट लिस्ट में नाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं, और कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
LNMU UG 4th Merit List Download Link
LNMU UG 4th Selection List | Click to Download>>![]() |
LNMU 4th Merit List Notice | Click Here>>![]() |
Download LNMU 4th Selection Letter | Click Here>>![]() |
Official Schedule | Click Here>> |
Join Telegram Group | Click Here>> |
Official Website | https://lnmu.ac.in/ |
Conclusion
तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने LNMU UG Admission Fourth (4th) Merit List 2024 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है, ताकि आप सभी आसानी पूर्वक मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके कॉलेज में एडमिशन ले सकें.
लेकिन अगर आपके पास Lalit Naryan Mithila University (LNMU) UG Admission 4th Merit List 2024-28 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट के माध्यम से जरुर पूछें ‘StudyGovt99.Com‘ की टीम सहायता करेगी.
Leave a Reply