LNMU PG Admission 2024-26:- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा ने PG 1st Semester Admission Session- (2024-26) के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. 06 सितंबर को Advertisement जरी किया था, जिसके अनुसार 08 सितंबर से लेकर 18 सितंबर 2024 तक PG एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है. वैसे सभी स्नान्तक पास विद्यार्थी जो ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में LNMU PG Admission 2024-26 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह lnmu.ac.in यानि इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर LNMU MA MSc MCom Admission 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यदि आप भी शैक्षणिक सत्र 2024-26 के तहत PG फर्स्ट सेमेस्टर में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप दिनांक 18 सितंबर 2024 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. LNMU PG Admission 2024-26 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे विस्तार से साझा किया गया है…
LNMU PG Admission 2024-26
यदि आप ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-26 PG फर्स्ट सेमेस्टर एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको 18 सितंबर से पहले तक अपना अपना एडमिशन आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा. विश्वविद्यालय LNMU PG Admission 2024-26 के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार करने के बाद 23 सितंबर को विषयवार अनंतिम सूची का प्रकाशन करेगा. इसके बाद 24 से 25 सितंबर 2024 तक आवेदित विषय को छोड़कर आवेदन में ऑनलाइन सुधार किया जायेगा.
फिर विश्वविद्यालय 27 सितंबर को संयुक्त मेरिट सूची (सीएमएल) का प्रकाशन करेगा और PG एडमिशन के लिए फर्स्ट सिलेक्शन लिस्ट 02 अक्टूबर को जारी करेगा, जिसके आधार पर आप सभी कैंडिडेट्स 15 अक्टूबर तक पीजी शिक्षण प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय विभाग/कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं. इच्छुक सभी कैंडिडेट्स LNMU के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर LNMU PG Admission Online Form 2024-26 भर सकते हैं.
LNMU PG Admission 2024 – Overviews
Article Name | LNMU PG Admission 2024 |
Name of the University | Lalit Narayan Mithila University (LNMU) |
Courses | MA/ M.Sc/ M.Com |
Academic Session | 2024-26 |
Apply Start Date | 08 September 2024 |
Apply Mode | Online |
Official Notification | Available Here |
Category | Admission |
Apply Link | Given Below |
Official Website | https://lnmu.ac.in/ |
LNMU ने PG 1st Semester Admission के लिए शुरू किया आवेदन प्रक्रिया, जाने क्या है अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस – LNMU PG Admission 2024-26
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने PG MA/ M.Sc/ M.Com 1st Semester Admission Session 2024-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इच्छुक सभी स्नान्तक पास कैंडिडेट्स जो ललित नारायण मिथिला विश्वविघालय मे स्नातकोत्तर अर्थात् PG 1st Semester मे दाखिला लेना चाहते हैं, वह 18 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे सभी कैंडिडेट्स को LNMU PG Admission 2024-26 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक अपना एडमिशन आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर सबमिट करना होगा.
LNMU PG (MA/ MSc/ MCom) Admission Session 2024-26 Apply Online करने का लिंक इस आर्टिकल में निचे शेयर किया गया है.
LNMU PG 1st Semester Admission Session 2024-26 Eligibility Criteria
पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्नातक स्तर पर अंकों का न्यूनतम प्रतिशत होना चाहिए. –
Honours in Concerned Subject | 45% (in honours) |
Concerned Subject as Subsidiary Subject | 55% (in ConcernedSubject) |
Allied Subject | 55% (in AlliedSubject) |
LNMU PG Admission 2024-26 Application Fee
ऑनलाइन आवेदन शुल्क – ₹ 750 + प्रति विषय बैंक प्रोसेसिंग शुल्क. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन करने का निर्णय लेता है, तो उसे हर बार नया आवेदन करना होगा और प्रत्येक विषय के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
यह प्रवेश शुल्क नहीं है. यह केवल ऑनलाइन आवेदन शुल्क है. प्रवेश शुल्क प्रवेश के समय लिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
LNMU PG Admission 2024-26 Important Dates
Events | Dates |
---|---|
Advertisement in paper | 06-09-2024 |
Commencement of Online Application Process (without fine -₹ 750.00) | 08-09-2024to18-09 2024 |
Online Application Process (with fine ₹ 100.00) | 19-09-2024to21-09-2024 |
Publication ofsubject wise Provisional List | 23-09-2024 |
Online correction in application except applied subject | 24-09-2024to25-09-2024 |
Publication of Combined Merit list (CML) | 27-09-2024 |
Publication of first selection list | 02-10-2024 |
Admission at the University Department/Colleges imparting P.G. teaching | 04-10-2024to15-10-2024 |
Commencement of Classes | 17-10-2024 |
How to Apply for LNMU PG Admission 2024-26?
यदि आप LNMU PG Admission 2024-26 Online Apply करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- LNMU PG 1st Semester Admission Online Form 2024-26 सबमिट करने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. – https://lnmu.ac.in/
- होम पेज के Latest News, Announcements, Circulars, etc. सेक्शन में जाएँ और ‘PG 1st Semester Admission for Session- (2024-2026)’ लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज से आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके Login ID & Password जेनरेट कर लेना है.
- इसके बाद आपकू पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- और सभी कैंडिडेट्स को अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा.
- अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है, जिसके बाद आपको रशीद मिल जाएगी.
LNMU PG Admission Apply Online Link
LNMU PG Admission Apply Online | Registration >> Login >> |
LNMU PG Admission Notification | Click Here>> |
LNMU PG Admission Guideline | Click Here>> |
Join Telegram Group | Click Here>> |
Official Website | https://lnmu.ac.in/ |
Conclusion
तो इस प्रकार हमने आज के इस आर्टिकल में LNMU PG Admission 2024-26 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया है. साथ हीं एडमिशन हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप साझा किया है, ताकि अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले तक LNMU PG कोर्स में दाखिला हेतु अप्लाई कर सकें.
लेकिन यदि आपके पास Lalit Narayan Mithila University PG Admission 2024-26 के बारे में कोई सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ‘StudyGovt99.Com‘ की टीम हेल्प करेगी.