LNMU UG 1st Merit List 2024:- Hello Students, यदि आपने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से संबंद्ध कॉलेजों में 4 वर्षीय UG Graduation कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है, और lnmu ug first merit list 2024-28 kab aayega, lnmu 1st merit list का इन्तेजार कर रहे हैं तो आपका इन्तेजार अब खत्म हो गया है. क्यूंकि विश्वविद्यालय द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर 07 जून को LNMU UG 1st Merit List 2024 जारी कर दिया गया है, जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे.
वैसे सभी छात्र-छात्रा जो LNMU UG 1st Merit List 2024 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं, सभी की जानकारी के लिए बता दें LNMU 4 Year Programme Bachelor of Arts/ Science/ Commerce (Honours) BA/ B.Sc/ B.Com 1st Semester (CBCS) Session 2024-28 First Provisional Selection List प्रवेश के लिए अप्लाई कर चुके सभी स्टूडेंट्स के लिए LNMU UG 1st Merit List 2024 अधिकारिक तौर पर प्रकाशित कर दिया जायेगा.
विश्वविद्यालय द्वारा 07 जून 2024 को LNMU UG Merit List 2024 जारी कर दिया जायेगा, जिसके बाद 11 जून से लेकर 20 जून 2024 तक प्रथम चयन सूची के आधार पर कॉलेजों में दाखिला लिया जायेगा. आप संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे से प्राप्त कर सकते हैं.
Latest Update:- LNMU UG Admission Session 2024-28 1st Merit List has been released.
हम इस आर्टिकल के अंत में LNMU UG Admission Merit List 2024-28 Download Link भी प्रदान करेंगे, जिस पर क्लिक करके आप LNMU UG Admission Merit Selection List pdf download कर सकते हैं.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने Under-Graduate (UG) 4 Year Programme First Semester (Session 2024-28) Admission के लिए 16 अप्रैल 2024 को अधिकारिक अधिसूचना जारी किया था, और 29 मई 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से LNMU BA/ BSc/ BCom Admission 2024 के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार किया है. और इसी माह यानि में 07 जून 2024 को LNMU UG 1st Merit List 2024 भी जारी कर दिया है. सभी चाह्त्र जो फर्स्ट मेरिट लिस्ट का इन्तेजार कर रहे हैं lnmu.ac.in, lnmuniversity.com से अपना LNMU UG Admission 1st Selection List 2024-28 डाउनलोड कर सकते हैं.
Online Application for Admission in Bachelor of Arts/Science/Commerce(Honours) 4-Year Programme Under Choice Based Credit System(CBCS)-Session 2024-28
LNMU UG 1st Merit List 2024 – Overviews
Post Name
LNMU UG 1st Merit List 2024 जारी Check: LNMU UG Admission Merit List 2024-28 Download Link
Name of the University
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU)
Courses
BA/ B.Sc/ B.Com
Academic Session
2024-28
Apply Start Date
16 April 2024
Mode of Application
Online
LNMU UG 1st Merit List Released Date
07 June 2024
Download Merit List
Online
Semester
1st
Official Notification
Available Now
Category
Merit List
Official Website
https://lnmu.ac.in/
LNMU UG Admission 2024 की 1st Merit List हुआ जारी, LNMU UG 1st Merit List 2024 Download Link
जो भी छात्र-छात्रा LNMU UG 1st Merit List 2024 का इन्तेजार कर रहे हैं, अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट से LNMU UG BA BSc BCom Admission First Merit List 2024-28 डाउनलोड कर सकते हैं, और कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
LNMU UG MERIT LIST 2024
और हाँ, विश्वविद्यालय LNMU UG 1st Merit List 2024-28 जारी करने के बाद LNMU UG 2nd Selection List, LNMU UG Admission 3rd Selection List 2024 भी जारी करेगा.
इसलिए जिन छात्र-छात्राओं का नाम LNMU UG 1st Merit List 2024 में शामिल नहीं होता, उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, वे द्वितीय और तृतीय मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
इस आर्टिकल में LNMU UG Merit List 2024-28 कैसे डाउनलोड करना है जिसमे कोई समस्या न हो इस लिए हमने आपको पूरी जानकारी निचे स्टेप बाई स्टेप साझा किया है.
LNMU UG 1st Merit List 2024 Date
Events
Dates
Advertisement in papers
16 April 2024
Commencement of filling online application form (Fee Rs.- 500/-) for admission
20 April 2024
Last date for filling of online application form for admission
29 May 2024 (Extended 05 June 2024)
Filling of online online application form for admission (with late fee 500+200 = 700)
30 May to 31 May 2024
Publication of provisional list
01 June 2024
Online Correction In Application Form If Any Against Provisional List
02 June to 03 June 2024
Publication of 1st selection list
07 June 2024
Counselling Cum Admission At Concerned College From 01st Selection List
11 June to 20 June 2024
Last Date of Updating of Admitted Students on Dashboard By Colleges
21 June to 24 June 2024
Publication of 2nd selection list
27 June 2024
Admission From 2nd Selection List
01 July to 05 July 2024
Last Date of Updation of Admitted Students From 2nd List on Dashboard By Colleges
08 July 2024
Commencement of Classes
09 July 2024
How to Download LNMU UG 1st Merit List 2024?
वैसे सभी विद्यार्थी जो LNMU UG Admission 1st Selection List 2024 Download करना चाहते हैं, उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्नलिखित है. –
LNMU UG 1st Merit List 2024-28 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विश्ववियालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. – https://lnmu.ac.in/
वेबसाइट के होम पेज खुल कर आ जायेगा.
आपको Latest News, Announcements, Circulars में जाना होगा.
वहां से ‘BA/ B.Sc/ B.Com Admission Session 2024-28 1st Selection List’ लिंक पर क्लिक करना है.
क्लिक करने के बाद पूरी मेरिट लिस्ट आपके सामने खुल जायेगा.
आप मेरिट लिस्ट में नाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं, और कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा मिथिला के लोगों की लंबे समय से चली आ रही इच्छा का परिणाम है. डॉ. अमरनाथ झा, डॉ. आरसी मजूमदार, डॉ. एएस अल्तेकर, डॉ. सुनील कुमार चटर्जी और कई अन्य जैसे प्रख्यात शिक्षाविदों ने दरभंगा में एक आधुनिक विश्वविद्यालय की स्थापना के पक्ष में अपने विचार व्यक्त किए थे.
विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग राज्य विधानमंडल और संसद में बार-बार उठाई गई. 27 जनवरी, 1947 (वसंत पंचमी के दिन) को दरभंगा और लहेरियासराय के कुछ प्रमुख नागरिकों की एक बैठक में, बिहार सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य और एलएसजी मंत्री स्वर्गीय प्रो बिनोदानंद झा की दरभंगा यात्रा के बाद, जनवरी 1947 में किसी समय मिथिला विश्वविद्यालय समिति का गठन किया गया.
Conclusion
तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने LNMU UG 1st Merit List 2024 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है, ताकि आप सभी आसानी पूर्वक मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके कॉलेज में एडमिशन ले सकें.
लेकिन अगर आपके पास Lalit Naryan Mithila University (LNMU) UG Admission Merit List 2024-28 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट के माध्यम से जरुर पूछें ‘StudyGovt99.Com‘ की टीम सहायता करेगी.
Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.
Leave a Reply