MHSRB Pharmacist Recruitment 2024: Apply Online, Check Notification & How to Apply? etc.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MHSRB Pharmacist Recruitment 2024:- चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (MHSRB) तेलंगाना सरकार द्वारा बिभिन्न बिभागों में Pharmacist Grade-II के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया है. टोटल 633 पदों पर भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 05 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रहा है. इच्छुक सभी उम्मीदवार MHSRB Pharmacist Recruitment 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी इस पोस्ट में निचे विस्तार से शेयर किया गया है.

MHSRB Pharmacist Recruitment 2024

यह वैकेंसी उन सभी कैंडिडेट्स के लिए है जो बेसब्री से चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (MHSRB) तेलंगाना में फार्मासिस्ट के पद पर नई भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे. 24 सितंबर को बोर्ड ने इस भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके अनुसार Pharmacist Grade-II के कुल 633 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इस MHSRB Pharmacist Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2024 तय किया गया है. इच्छुक सभी उम्मीदवार mhsrb.telangana.gov.in यानि बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

यदि आप भी MHSRB Pharmacist Grade 2 Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल में निचे से भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को चेक कर सकते हैं और 21 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

MHSRB Pharmacist Recruitment 2024 Overviews

Article NameMHSRB Pharmacist Recruitment 2024
Board NameMedical Health Services Recruitment Board (MHSRB)
Post NamePharmacist Grade 2
Total Vacancy633
Application Start Date05 October 2024
Apply ModeOnline
Vacancy NotificationAvailable Now
CategorySarkari Naukri
Official Websitehttps://mhsrb.telangana.gov.in/

MHSRB Pharmacist Grade-II Vacancy Details

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (MHSRB) तेलंगाना फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के टोटल 633 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जिनमे से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक/चिकित्सा शिक्षा निदेशक 446, तेलंगाना वैद्य विधान परिषद के 185 और एमएनजे इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी और क्षेत्रीय कैंसर केंद्र में 2 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Post CodeDepartment NameTotal Post
01Director of Public Health and Family Welfare
/Director of Medical Education
446
02Telangana Vaidya Vidhana Parishad185
03MNJ Institute of Oncology and Regional Cancer
Centre
02

MHSRB Pharmacist Recruitment Educational Qualification

MHSRB Pharmacist Recruitment

MHSRB Pharmacist Recruitment Age Limit

  • Minimum Age :- 18 Years
  • Maximum Age :- 46 Years
MHSRB Pharmacist Recruitment

MHSRB Pharmacist Recruitment 2024 Important Dates

EventsDates
Official Notification Release DATE21.09.2024
Online Application Start Date05.10.2024
Online Application Last Date21.10.2024
Correction Date23.10.2024 to 24.10.2024
Date of Examination30.11.2024

MHSRB Pharmacist Recruitment Application Fees

  • SC/ ST/ BC/ EWS/ PH of Telangana :- Rs.500/-
  • All Other Candidates :- Rs.700/-
  • Payment Mode :- Online

How to Apply for MHSRB Pharmacist Recruitment 2024?

यदिस आप MHSRB Pharmacist Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • MHSRB Pharmacist Recruitment 2024 Online Apply करने के लिए बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है.
  • होम पेज से आपको Notification सेक्शन में जाना होगा.
  • अब आपको ‘Click here to apply for the post of Pharmacist Grade-II‘ लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन/ आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
  • अब आपको पूरी डिटेल्स दर्ज करना है और मांगी गयी सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, फाइनल सबमिट कर देना है आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.

MHSRB Pharmacist Recruitment Apply Online

Apply OnlineClick Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif (Active on 05 October 2024)
Official NotificationClick Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s MHSRB Pharmacist Recruitment 2024?

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (MHSRB) ने फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के कितने पदों पर भर्ती निकाली है?

बोर्ड द्वारा फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के टोटल 633 पदों पर भर्ती निकाली गयी है, आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.

एमएचएसआरबी फार्मासिस्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप इस एमएचएसआरबी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एमएचएसआरबी फार्मासिस्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की तारीख क्या है?

इच्छुक उम्मीदवार 05 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment