PM Internship Scheme 2024:- भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना लॉन्च कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना को देश भर में लागु कर दिया है और 12 अक्टूबर से इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यह पीएस इंटर्नशिप योजना उन सभी युवाओं के लिए है, जो इंटर्नशिप की तलाश में है. आपको बता दें की PM Internship Scheme 2024 के तहत आवेदन करने बाले उम्मीदवार जो इंटर्नशिप स्कीम सेलेक्शन प्रॉसेस के जरिए चुने जाएंगे, उन्हें हर महीने ₹5000/- रूपए का स्टाइपेंड मिलेगा और साथ हीं साल में एक बार अलग से 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. ऐसे आप सभी युवा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें Prime Minister’s Internship Scheme के जरिये केंद्र सरकार युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप स्टाइपेंड के साथ करने का मौका दे रही है, यानि की आपको काम सिखने के साथ-साथ प्रतिमाह पैसे भी मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी इंटर्नशिप की तलाश में हैं तो आपके लिए यह बेहतर मौका है आप इस योजना PM Internship Scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यदि आप जानना चाहते हैं की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है? इस योजना का लाभ किसे मिलेगा, कौन पात्र होगे, आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. हमने इस आर्टिकल में पीएम इंटर्नशिप योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक शेयर किया है.
PM Internship Scheme 2024
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का सुभारंभ कर दिया गया है. बीते 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इस योजना का जिक्र किया था. देश भर में पिएस्म इंटर्नशिप योजना लागु करने का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत इच्छुक सभी उम्मीदवार इसके ऑफिसियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन कर सकते हैं.
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि ऐसे युवा जो नौकरी कर रहे हैं, वह इस एक वर्षिय इंटर्नशिप स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं.
PM Internship Scheme Highlights
आर्टिकल का नाम | PM Internship Scheme 2024: पीएस इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, मिलेंगे हर महीने ₹5000, ऐसे करें आवेदन |
शुरू किया गया | भारत सरकार |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना |
वितीय वर्ष | 2024-25 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 12 October 2024 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
लाभ | हर महीने ₹5000/- |
केटेगरी | Sarkari Yojana |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pminternship.mca.gov.in/ |
पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक वातावरण से परिचित कराता है, जिससे उन्हें मूल्यवान कौशल और कार्य अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है. इस योजना का लक्ष्य पांच वर्षों में युवाओं को एक करोड़ इंटर्नशिप प्रदान करना है.
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास कर लिया है, जिनके पास आईटीआई से प्रमाण पत्र है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है, या जिनके पास बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा आदि डिग्री है वह आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता मानदंड
यदि आप PM Internship Scheme के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको पात्र होना अनिवार्य है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित है. –
- सबसे पहले तो पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने बाले उम्मीदवार को भारतीय होना अनिवार्य है.
- जिन अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास कर लिया है, जिनके पास आईटीआई से प्रमाण पत्र है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है, या जिनके पास BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma आदि डिग्री है वह प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बिच होना चाहिए.
- नलाइन/दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
PM Internship Scheme 2024: कौन नहीं आवेदन कर सकता है
- आईआईटी, आईआईएम, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आईआईएसईआर, एनआईडीएस और आईआईआईटी से स्नातक.
- जिनके पास सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए, कोई भी मास्टर या उच्च डिग्री जैसी योग्यताएं हों.
- जो केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गत किसी कौशल, प्रशिक्षुता, इंटर्नशिप या छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजर रहे हों.
- जिन्होंने किसी भी समय राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) या राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) के तहत शिक्षुता, प्रशिक्षण पूरा कर लिया हो.
- यदि उम्मीदवार के परिवार के किसी भी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8 लाख रुपये से अधिक है.
- यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी/नियमित सरकारी कर्मचारी है.
PM Internship Scheme 2024 Important Date
Events | Dates |
---|---|
Application Start Date | 12.10.2024 |
Application Last Date | 15 November 2024 |
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किए गए समूह में से, कंपनियाँ अपने संबंधित चयन मानदंडों और प्रक्रियाओं के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करने में सक्षम होंगी. कंपनी द्वारा पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवारों को इंटर्नशिप ऑफ़र भेजे जाएँगे. एक बार कंपनी द्वारा उम्मीदवार को ऑफ़र भेजे जाने के बाद, उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से स्वीकृति व्यक्त करने में सक्षम होगा। एक उम्मीदवार को एक चक्र में अधिकतम दो 2 इंटर्नशिप ऑफ़र मिल सकते हैं.
PM Internship Scheme 2024: कितना स्टाइपेंड मिलेगा
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने बाले उम्मीदवारों के डेटा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का उपयोग करके कंपनियों की जरूरतों और स्थानों के साथ मिलान किया जाएगा और फिर शाॅर्टलिस्ट किया जाएगा. 12 महीने की इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट को हर माह ₹5000/- रुपए स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे, जिसमें ₹4500/- रुपए केंद्र सरकार की ओर से और ₹500/- रुपए संबंधित कंपनी के सीएसआर फंड से दिया जाएगा.
PM Internship Scheme 2024 आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- PM Internship Scheme Registration 2024 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. – https://pminternship.mca.gov.in/
- होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करके आवेदन फॉर्म भरना है और मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
- इसके बाद अपने फॉर्म का क्रॉस चेक करके फाइनल सबमिट कर देना है आवेदन पूरा हो जायेगा.
PM Internship Scheme Online Apply Link
PM Internship Scheme Online Apply | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | https://pminternship.mca.gov.in/ |
FAQ’s PM Internship Scheme
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक वातावरण से परिचित कराता है, जिससे उन्हें मूल्यवान कौशल और कार्य अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है. इस योजना का लक्ष्य पांच वर्षों में युवाओं को एक करोड़ इंटर्नशिप प्रदान करना है.
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की अवधि क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप एक वर्ष (12 महीने) की अवधि के लिए होगी.
क्या अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?
नहीं, अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जायेगा?
इंटर्न का चयन एक वस्तुनिष्ठ, निष्पक्ष, सामाजिक रूप से समावेशी और तकनीक-संचालित प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/ पर पंजीकरण करेंगे.
मैं कितने इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
अभ्यर्थी अधिकतम 5 इंटर्नशिप विकल्पों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका चयन उनके पसंदीदा स्थान, क्षेत्र, भूमिका और योग्यता के आधार पर किया जा सकता है.
यदि मैं इंटर्नशिप ऑफर स्वीकार कर लूं तो मुझे अंतिम ऑफर लेटर कैसे मिलेगा?
आपका अंतिम ऑफर लेटर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और साथ ही आपके पंजीकृत ईमेल पते पर अनुलग्नक के रूप में भेजा जाएगा.
क्या इंटर्नशिप पूरी करने के बाद रोजगार की कोई गारंटी है?
नहीं, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना इंटर्नशिप पूरी करने के बाद रोजगार की गारंटी नहीं देती है. हालाँकि, कंपनियाँ ऐसे इंटर्न को रोजगार देने का विकल्प चुन सकती हैं जो अपने कार्यकाल के दौरान असाधारण प्रदर्शन करते हैं. इंटर्नशिप की पेशकश मंत्रालय, कंपनी और इंटर्न के बीच कोई संविदात्मक या कानूनी नियोक्ता-कर्मचारी संबंध नहीं बनाती है। इसके अतिरिक्त, इंटर्नशिप को कंपनी या मंत्रालय द्वारा भविष्य में रोजगार के प्रस्ताव या वादे के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए.
क्या इंटर्नशिप पूरी करने के बाद मुझे प्रमाण पत्र मिलेगा?
हां, सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने वाले इंटर्न को साझेदार कंपनियों से पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत प्रमाण पत्र प्राप्त होगा.
क्या मैं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:-
- सबसे पहले तो एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
- आपको पूर्णकालिक रूप से नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- आपने अपना माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) या इसके समकक्ष, उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) या इसके समकक्ष पूरा किया होगा, या आपके पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा, या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा आदि जैसी स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
क्या इंटर्नशिप के बाद भी बीमा कवर जारी रहेगा?
नहीं, आपकी इंटर्नशिप पूरी होने पर बीमा का लाभ समाप्त हो जाएगा.
यदि मैं इंटर्नशिप ऑफर स्वीकार कर लूं तो मुझे अंतिम ऑफर लेटर कैसे मिलेगा?
आपका अंतिम ऑफर लेटर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और साथ ही आपके पंजीकृत ईमेल पते पर अनुलग्नक के रूप में भेजा जाएगा.