Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024:- Hello Everyone, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (Vardhman Mahaveer Open University, Kota) ने ऑफिसियल पोर्टल पर pre deled btsc admit card आज यानि 24 जून 2024 को जारी कर दिया है. यदि आप प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 में उपस्थित होने बाले हैं तो अपना Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024 डाउनलोड कर्फ़ सकते हैं. सभी को अपना-अपना pre deled btsc admit card ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा.
शेड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय 30 जून 2024 को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने जा रहा है. तो इस परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे सभी अभ्यर्थी Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र 24 जून 2024 को शाम 4 बजे के बाद उपलब्ध हो गया है. किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं और आपके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं.
इस आर्टिकल के अंत में क्विक लिंक्स प्रदान कराया है, जिसके माध्यम से आप सभी उम्मीदवार अपना Rajasthan BTSC Pre Deled Admit Card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ने अधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए बताया गया है की 24 जून 2024 को शाम 4 बजे के बाद pre deled btsc admit card ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध हो जायेगा, और आप सभी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 में उपस्थित होने बाले अभ्यर्थी Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024 अपने Application Number & Date of Birth का उपयोग करके ऑनलाइन के माध्यम से Rajasthan pre deled admit card को डाउनलोड कर सकते हैं.
सभी Rajasthan BTSC Pre Deled Admit Card 2024 इसके ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर ऑनलाइन Pre Deled Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.
Rajasthan BTSC Pre Deled Admit Card 2024 – Overviews
Name of the Article
Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024 Download Link Out: Check Exam Date, Pre Deled BTSC Admit Card
Authority Name
Vardhman Mahaveer Open University, Kota
Examination Name
Diploma in Elementary Education (General / Sanskrit) Entrance Examination, 2024
Pre Deled Btsc Admit Card Release Date
24 June 2024
Pre Deled Btsc Exam Date
30 June 2024
Admit Card Mode
Online
Exam Schedule
Available Here
Category
Admit Card
Pre Deled Admit Card Link
Given Below
Official Website
https://predeledraj2024.in/
Pre Deled Btsc Admit Card हुआ जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड – Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024 download link
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा pre deled btsc admit card जारी कर दिया गया है. 24 जून 2024 को शाम 4 बजे के बाद Rajasthan BTSC Admit Card ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है.
PRE DELED BTSC ADMIT CARD
Rajasthan BTSC Diploma in Elementary Education (General / Sanskrit) Entrance Examination 2024 में शामिल होने बाले सभी अभ्यर्थी predeledraj2024.in से Rajasthan pre deled admit card को डाउनलोड कर सकते हैं.
और जैसा बताया गया Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करने समय Application No. & DOB अपने पास रखना होगा.
Rajasthan BTSC Pre Deled Exam Date
यदि आप Rajasthan BTSC Pre Deled Exam Date के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जारी की गयी Rajasthan Pre Deled Exam Schedule के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 30 जून 2024 को आयोजित किया जायेगा.
Schedule Pre D.El.Ed. Exam 2024
Events
ऑनलाइन आवेदन पत्रों की उपलब्धता
11-May-2024
परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि
04-June-2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
24-June-2024
परीक्षा की तिथि
30-June-2024
How to Download Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024?
आप सभी अगर Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
Rajasthan Pre Deled Admit Card 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. – https://predeledraj2024.in/
वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा.
अब आपको Pre D. El. Ed. Examination 2024 सेक्शन में जाना है.
वहां से Admit Card के विकल्प पर क्लिक करना है.
इसके बाद मांगी गयी डिटेल्स को भरकर Submit पर क्लिक कर देना है.
अब आपका pre deled btsc admit card स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें, और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
कृपया अपना pre deled btsc admit card वेबसाइट से डाउनलोड करें और अपनी जानकारी को ध्यानपूर्वक जाँच लें. किसी भी गलत जानकारी के मामले में तुरंत समन्वयक (Pre D.El.Ed) से संपर्क करें.
Rajasthan BTSC Admit Card 2024 Details
Applicants’ Name
Registration Number
Roll Number
Group Name
Examination Name
Parent’s Name
Exam Centers Name
Exam Date & Time
Exam City Details
Board Name
Date of Birth
Gender (Male/ Female)
Category
And all details.
Rajasthan BTSC Pre Deled Exam Pattern 2024
Subject
Questions
Marks
Mental Ability
50
150
General Knowledge of Rajasthan
50
150
Learning Ability
50
150
English
20
60
Hindi/ Sanskrit
30
90
Total
200
600
No. of Questions : 200
Total Marks : 600
Negative Marking : No Negative Marksing
Time Duration : 03 Hours
Rajasthan Pre Deled Exam 2024 Guidelines
परीक्षा केंद्र (मुख्य द्वार) में प्रवेश की अनुमति प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगी.
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियत समय से पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके.
समय लगने के कारण तलाशी में देरी होने पर परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे.
परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लानी है :- (क) प्रवेश पत्र (ख) नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन (ग) एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो (घ) वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है.
फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाईटनर, स्लाईड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है.
केंद्र पर मोबाइल फ़ोन अथवा अन्य कोई गेजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नही होगा, अतः केंद्र पर परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाए.
परीक्षार्थियों के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार-प्रसार पर विश्वास नहीं करें.
परीक्षार्थी द्वारा किन्ही अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध राज्य सरकार के द्वारा राज. सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के) अधिनियम, 2022 (संख्यांक 6) के नियमों के अनुसार दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जायेगी.
नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बंधित केंद्र पर पंहुच कर केन्द्राधीक्षक को लिखित सुचना देना अनिवार्य है.
परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे.
Conclusion
आप सभी अभ्यर्थी जो Rajasthan BTSC Deled Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए इन्तेजार कर रहे थे, अब वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं. Rajasthan Pre Deled Admit Card डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है बॉक्स में.
लेकिन अगर आपके पास Rajasthan BTSC Pre Deled Admit Card & Exam Date 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरुर पूछें ‘StudyGovt99.Com‘ की टीम हेल्प करेगी.
Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.
Leave a Reply