RPSC ASO Recruitment 2024:- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. और 12 अगस्त से आधिकारिक पोर्टल पर आयोग RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गयी है.
यदि आप RPSC ASO Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल से शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया आदि बिवरण की जाँच करके rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना फॉर्म भर सकते हैं.
इच्छुक सभी अभ्यर्थी को RPSC ASO Recruitment 2024 के लिए आवेदन फॉर्म राजस्थान लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भरना होगा. आवेदन कैसे करना है, और इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकरी इस आर्टिकल में निचे विस्तार पूर्वक साझा किया गया है…
RPSC ASO Recruitment 2024
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गयी सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए है, जो बेसब्री से RPSC ASO Recruitment 2024 का इन्तेजार कर रहे थे. आपको बता दें इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या वाणिज्य में कम से कम द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ उपर्युक्त किसी भी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रण में DOEACC द्वारा संचालित “O” या उच्चतर स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स या NIELIT, नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर अवधारणा पर सर्टिफिकेट कोर्स है.
इस RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्त्तरपत्रक/ उत्त्तरपुस्तिका के मुल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन / सामान्यीकरण पद्दति को अपनाया जायेगा. इच्छुक सभी उम्मीदवार 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) Recruitment 2024 – Overviews
Name of the Article | RPSC ASO Recruitment 2024 |
Authority | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
Post’s Name | Assistant Statistical Officer (ASO) |
No. of Vacancy | 43 |
Advt No. | 09/2024-25 |
Recruitment Year | 2024 |
Application Start Date | 12 August 2024 |
Apply Last Date | 10 September 2024 |
Application Mode | Online |
Vacancy Notification | Released |
Category | Sarkari Naukri |
Official Website | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
RPSC ASO Recruitment 2024 Eligibility Criteria
यदि आप RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निचे से Eligibility Criteria जरुर चेक करें. –
RPSC ASO Recruitment Essential Qualification :-
- गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या वाणिज्य में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री OR
- भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में एक वर्ष के डिप्लोमा के साथ उपरोक्त किसी भी विषय में मास्टर डिग्री AND
- भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के नियंत्रण में डीओईएसीसी द्वारा संचालित “ओ” या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम.
- NIELIT, नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर अवधारणा पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम OR
- राष्ट्रीय/राज्य परिषद या व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए)/डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डीपीसीएस) प्रमाणपत्र
- भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र OR
- एक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ देश में किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी प्रमाणपत्र
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा OR
- राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (आरएससीआईटी)
- देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का कामकाजी ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान
RPSC ASO Recruitment Age Limit :-
- Minimum Age :- 18 Years
- Maximum Age :- 40 Years
आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.
RPSC ASO Recruitment Application Fee
Category | Application Fee |
---|---|
Gen/ BC/ EBC (Creamy Layer) | Rs. 600/- |
BC/ EBC/ EWS (Non-Creamy Layer) | Rs. 400/- |
SC/ ST/ PwD | Rs. 400/- |
Payment Mode | Online |
RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) Vacancy Details
RPSC ASO Recruitment 2024 Important Date
Events | Dates |
---|---|
Official notification release date | 05.08.2024 |
Online application start date | 12.08.2024 |
Online application last date | 10.09.2024 |
Date of examination | Notify Soon |
RPSC ASO Recruitment Selection Process
- Written Exam
- Document Verification
- Medical Examination
How to Apply for RPSC ASO Recruitment 2024?
यदि आप RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें आवेदन करने बाले उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग के वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध Apply Online Link पर क्लिक करके 10 सितंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
इसके आलावा, आप SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ से Login कर Citizens Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
RPSC ASO Recruitment Apply Online Link
RPSC ASO Recruitment Apply Online | Click Here>> SSO Portal>> |
RPSC ASO Notification | Click Here>> |
Join Telegram Group | Click Here>> |
Official Website | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में RPSC ASO Recruitment 2024 से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट को साझा किया गया है, ताकि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकें. बेसब्री से इन्तेजार कर रहे सभी अभ्यर्थी RPSC सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए अप्लाई कर इसमें अपना करियर बना सकते हैं.
आशा करते हैं आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा. लेकिन अगर इस RPSC ASO Recruitment 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें ‘StudyGovt99.Com‘ की टीम सहायता करेगी.