RPSC RAS Syllabus 2024 [Out] Download PDF Hindi & English: आरपीएससी आरएएस एग्जाम का सिलेबस जारी, चेक करें यहाँ

RPSC RAS Syllabus 2024:- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपने अधिकारिक पोर्टल पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के लिए RPSC RAS Syllabus and Exam Pattern जारी कर दिया है. आयोग ने पीडीएफ में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए सिलेबस और पैटर्न अपलोड किया है, जिसे सभी कैंडिडेट्स rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफिसियल सिलेबस RPSC RAS Syllabus 2024 के आधार पर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

RPSC RAS Syllabus 2024

यदि आपने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के लिए अप्लाई किया है और RPSC RAS Syllabus 2024 Hindi & English डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा का सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक शेयर किया है. सभी अभ्यर्थी आरएएस सिलेबस डाउनलोड करके सिलेबस के आधार पर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हर कैंडिडेट्स को सिलेबस की जानकारी होना जरुरी होता है.

ऐसे में आप सभी उम्मीदवार RPSC RAS Syllabus Hindi and English PDF Download कर सकते हैं. हालाँकि इस भर्ती के लिए आवेदन करने बाले सभी कैंडिडेट्स RPSC RAS Recruitment 2024 kइ लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से हीं सिलेबस का इन्तेजार कर रहे थे. तो आपको बता दें की आरपीएससी आरएएस सिलेबस का इन्तेजार खत्म हो गया है. 17 सितंबर को हीं राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस सिलेबस जारी कर दिया है, जो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. आप इस आर्टिकल के अंत में दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आरपीएससी आरएएस सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

RPSC RAS Syllabus 2024 – Overviews

Article NameRPSC RAS Syllabus 2024 [Out] Download PDF Hindi & English: आरपीएससी आरएएस एग्जाम का सिलेबस जारी, चेक करें यहाँ
AuthorityRajasthan Public Service Commission
Examination NameRajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive (Preliminary) Examination, 2024
RPSC RAS Application Date19 September to 18 October 2024
RPSC RAS SyllabusReleased
Download ModeOnline
CategorySyllabus
Exam ModeOffline
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC RAS Recruitment 2024

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के लिए आयोग ने 19 सितंबर से आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिया है. इस भर्ती का आयोजन 733 पदों के लिए किया जा रहा है, इसमें से राज्य सेवाओं के लिए 346 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद रखा गया है. साथ हीं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर RPSC RAS Syllabus 2024 हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से जारी कर दिया गया है.

इच्छुक और योग्य सभी कैंडिडेट्स जो RPSC RAS Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह 18 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं.

RPSC RAS Syllabus 2024 In Hindi

आयोग ने RPSC RAS Syllabus 2024 वेबसाइट पर पीडीएफ में उपलब्ध करा दिया है. और आपको बता दें आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के 150 प्रश्न पूछें जायेंगे. प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और OMR शीट पर आधारित होगा, इनमे सभी प्रश्नों का अंक सामान रहेगा जो की यह प्रश्न पत्र 200 अंकों का रहेगा. आप पूरा आरपीएससी आरएएस सिलेबस निचे से देख व डाउनलोड कर सकते हैं.

RPSC RAS Prelims Syllabus History, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan

राजस्थान के प्रागैतिहासिक स्थल – पुरापाषाण काल ​​से लेकर ताम्रपाषाण काल ​​और कांस्य युग तक। ऐतिहासिक राजस्थान: प्रारंभिक ईसाई युग के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केंद्र। समाज, धर्म

  • प्राचीन राजस्थान में संस्कृति एवं इतिहास – प्रमुख राजवंशों के प्रमुख शासकों की राजनीतिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियाँ – गुहिल, प्रतिहार, चौहान, परमार, राठौड़, सिसोदिया एवं कच्छावा। मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था।
  • आधुनिक राजस्थान का उदय: 19वीं-20वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जागृति के कारक। राजनीतिक जागृति: समाचार-पत्रों और राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका। 20वीं शताब्दी में आदिवासी और किसान आंदोलन, 20वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न रियासतों में प्रजा मंडल आंदोलन। राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान की स्थापत्य कला परम्परा – मंदिर, किले, महल एवं मानव निर्मित जलाशय; चित्रकला एवं हस्तशिल्प की विभिन्न शैलियाँ।
  • प्रदर्शन कला: शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य; लोक संगीत और वाद्ययंत्र; लोक नृत्य और नाटक।
  • भाषा एवं साहित्य: राजस्थानी भाषा की बोलियाँ, राजस्थानी भाषा का साहित्य एवं लोक साहित्य।
  • धार्मिक जीवन: राजस्थान में धार्मिक समुदाय, संत एवं संप्रदाय। राजस्थान के लोक देवता।
  • राजस्थान में सामाजिक जीवन: मेले और त्यौहार; सामाजिक रीति-रिवाज और परंपराएँ; वेशभूषा और आभूषण।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व.

RPSC RAS Syllabus Indian History

Ancient & Medieval Period:-

  • भारत के सांस्कृतिक आधार – सिंधु और वैदिक युग; छठी शताब्दी ईसा पूर्व की संन्यास परंपरा और नए धार्मिक विचार – आजीवक, बौद्ध और जैन धर्म।
  • प्रमुख राजवंशों के प्रमुख शासकों की उपलब्धियाँ: मौर्य, कुषाण, सातवाहन, गुप्त, चालुक्य, पल्लव और चोल।
  • प्राचीन भारत में कला और वास्तुकला।
  • प्राचीन भारत में भाषा और साहित्य का विकास: संस्कृत, प्राकृत और तमिल।
  • सल्तनत काल: प्रमुख सल्तनत शासकों की उपलब्धियाँ। विजयनगर की सांस्कृतिक उपलब्धियाँ।
  • मुगल काल: राजनीतिक चुनौतियां और सुलह- अफगान, राजपूत, दक्कन राज्य और मराठा।
  • मध्यकालीन काल में कला एवं वास्तुकला, चित्रकला और संगीत का विकास।
  • भक्ति और सूफी आंदोलन का धार्मिक और साहित्यिक योगदान।

Modern Period (from early 19th century to 1964):-

  • आधुनिक भारत का विकास एवं राष्ट्रवाद का उदय: बौद्धिक जागृति; प्रेस; पाश्चात्य शिक्षा। 19वीं शताब्दी के दौरान सामाजिक-धार्मिक सुधार: विभिन्न नेता और संस्थाएँ।
  • स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन- इसके विभिन्न चरण, धाराएं और महत्वपूर्ण योगदानकर्ता, देश के विभिन्न हिस्सों से योगदान।
  • स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण: राज्यों का भाषाई पुनर्गठन, नेहरूवादी युग के दौरान संस्थागत निर्माण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास।

RPSC RAS Syllabus Geography of World and India

विश्व का भूगोल :-

  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ- पर्वत, पठार, मैदान एवं मरूस्थल
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • कृषि के प्रकार
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • पर्यावरणीय मुद्दे – मरूस्थलीकरण, वनोन्मूलन, जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग (ऊष्मीकरण), ओजन अवक्षय

भारत का भूगोल:-

  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ – पर्वत, पठार एवं मैदान
  • मानसून तंत्र व वर्षा का वितरण
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्रमुख फसलें – गेहूँ, चावल, कपास, गन्ना, चाय एवं कॉफी
  • प्रमुख खनिज-लौह अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट एवं अभ्रक
  • ऊर्जा संसाधन – परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख परिवहन गलियारे

RPSC RAS Syllabus Geography of Rajasthan

  • प्रमुख भू-आकृतिक क्षेत्र एवं उनकी विशेषताएँ
  • जलवायु की विशेषताएं
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्राकृतिक वनस्पति और मिट्टी
  • प्रमुख फसलें – गेहूँ, मक्का, जौ, कपास, गन्ना, एवं बाजरा
  • प्रमुख उद्योग
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • जनसंख्या- वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, लिंगानुपात एवं प्रमुख जनजातियाँ
  • खनिज – धात्विक एवं अधात्विक
  • ऊर्जा संसाधन – परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • जैव-विविधता एवं इनका संरक्षण
  • पर्यटन स्थल एवं परिपथ

RPSC RAS Syllabus Indian Constitution, Political System & Governance

भारतीय संविधानः दार्शनिक तत्व :-

  • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं, संवैधानिक संशोधन ।
  • उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य।

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :-

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय और न्यायिक पुनरावलोकन । भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, लोकपाल, केन्द्रीय सूचना आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग।
  • संघवाद, भारत में लोकतांत्रिक राजनीति, गठबंधन सरकारें, राष्ट्रीय एकीकरण

RPSC RAS Syllabus Political and Administrative System of Rajasthan

राज्य की राजनीतिक व्यवस्था :-

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद्, विधानसभा, उच्च न्यायालय।

प्रशासनिक व्यवस्था : –

  • जिला प्रशासन, स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज संस्थाएं।

संस्थाएं : –

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग।

लोक नीति एवं अधिकार :-

  • लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र ।

RPSC RAS Syllabus Economic Concepts and Indian Economy

अर्थशास्त्र की मूलभूत अवधारणाएं :-

  • बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक-वित्त, वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान
  • लेखांकन – अवधारणा, उपकरण एवं प्रशासन में उपयोग
  • स्टॉक एक्सचेंज एवं शेयर बाजार
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
  • ई-कॉमर्स
  • मुद्रास्फीति – अवधारणा, प्रभाव एवं नियंत्रण तंत्र

आर्थिक विकास एवं आयोजन :-

  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र : कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल। • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण।

मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास :-

  • मानव विकास सूचकांक
  • वैश्विक खुशहाली सूचकांक
  • गरीबी एवं बेरोजगारी- अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लेगशिप योजनाएं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता :-

  • कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान।

RPSC RAS Syllabus Economy of Rajasthan

  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
  • वृद्धि, विकास और योजना
  • आधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनायें
  • राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएँ : अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यकों, निःशक्तजनों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, कृषकों एवं श्रमिकों के लिए।

RPSC Syllabus Science & Technology

  • दैनिक जीवन में विज्ञान के मूलभूत तत्व • कम्प्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • नैनो-प्रौद्योगिकी, जैव-प्रौद्योगिकी और जेनेटिक-इंजीनियरिंग
  • आहार एवं पोषण, रक्त समूह एवं Rh कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल; संक्रामक, असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • जैव-विविधता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • कृषि-विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में

RPSC RAS Syllabus Reasoning & Mental Ability

तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्मक):-

  • कथन एवं मान्यताएं
  • कथन एवं तर्क
  • कथन एवं निष्कर्ष
  • कथन-कार्यवाही
  • विश्लेषणात्मक तर्क

मानसिक योग्यता :-

  • संख्या / अक्षर अनुक्रम,
  • कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग), संबंधों से संबंधित समस्याएं
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • तार्किक वेन आरेख
  • दर्पण/जल प्रतिबिंब
  • आकार और उनके उपविभाजन

आधारभूत संख्यात्मक दक्षता :-

  • अनुपात-समानुपात तथा साझा
  • प्रतिशत
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समतलीय चित्रों के परिमाप एवं क्षेत्र
  • आंकडों का विश्लेषण (सारणी, दण्ड-आरेख, रेखीय आलेख, पाई-चार्ट)
  • माध्य (समानांतर, गुणनफल और हर), माध्यिका और बहुपद
  • क्रमचय एवं संचय
  • प्रायिकता (सरल समस्याएं)

How to Downoad RPSC RAS Syllabus 2024?

यदि आप राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 में शामिल होने बाले हैं और सिलेबस पीडीएफ वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते हैं तो स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • RPSC RAS Syllabus 2024 डाउनलोड करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – https://rpsc.rajasthan.gov.in/
  • होम पेज से Candidates Information सेक्शन में जाकर Syllabus बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आरएएस एग्जाम का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.
  • इसके बाद आप RAJ. STATE AND SUB. SERVICES COMB. COMP. EXAM 2024 का हिंदी और इंग्लिश सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

RPSC RAS Syllabus Download Link

RPSC RAS Prelims Exam English SyllabusDownload PDF This image has an empty alt attribute; its file name is New-4.gif
RPSC RAS Prelims Exam Hindi SyllabusDownload PDF This image has an empty alt attribute; its file name is New-4.gif
RPSC RAS Apply OnlineClick Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-4.gif
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteRPSC

FAQ’s RPSC RAS Recruitment 2024

RPSC RAS Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 तय किया गया है.

RPSC RAS Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप राजस्थान लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आरपीएससी आरएएस प्री एग्जाम कब है?

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में किया जायेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment