SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card 2025-26:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई कक्षा 6 (सत्र 2025-26) में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वैसे सभी स्टूडेंट्स जो SAV बिहार क्लास 6 एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने बाले हैं तो वह अपना SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card 2025-26 डाउनलोड कर सकते हैं और एडमिट कार्ड में अपनी व्यक्तिगत बिवरण की जाँच कर सकते हैं. और यदि SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card में कोई त्रुटी रहता है तो 07.09.2024 से 13.09.2024 तक एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकते हैं.
Latest Update:-Simultala Awasiya Vidyalaya (SAV) Class 6th Dummy Admit Card 2025-26 has been released. All students can download their SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card online its official website.
SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card
वेबसाइट से SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card 2025-26 डाउनलोड कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में निचे शेयर किया गया है. साथ हीं हमने क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है, जिस पर क्लिक करके आप सभी छात्र अपना SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card Download कर सकते हैं आसानी से.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई कक्षा 6 (सत्र 2025-26) में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 का डमी एडमिट कार्ड 07 सितंबर को जारी कर दिया है. आप सभी विद्यार्थी अपना SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card वेबसाइट savsecondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकते हैं (यदि एडमिट कार्ड में कोई त्रुटी है तो).
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-VI सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक को सूचित किया जाता है की, वह अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. और यदि आपके एडमिट कार्ड कोई त्रुटी है तो 13 सितंबर तक अभ्यर्थी / उनके अभिभावक अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है…
Bihar SAV Class 6 Dummy Admit Card 2025-26
Article Name
SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card 2025-26
Board Name
Bihar School Examination Board
Examination Name
Class 6th Admission Entrance Exam
Session
2025-26
SAV Class 6 Dummy Admit Card Release Date
07 September 2024
Correction Last Date
13 September 2024
Download Mode
Online
Category
Admit Card
Official Website
https://savsecondary.biharboardonline.com/
Simultala Awasiya Vidyalaya Jamui Class 6th Dummy Admit Card 2025-26
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-VI (सत्र 2025-26) में नामांकन हेतु प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2025 का Class 6 Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट पर ऑनलाईन जारी करने तथा त्रुटि सुधार के संबंध में आवश्यक सूचना –
एतद् द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-VI सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, संबंधित विद्यालय प्रधान, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन-पत्र एवं परीक्षा शुल्क समिति में जमा किया गया है, वैसे अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 07.09.2024 से 13.09.2024 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा.
वैसे अभ्यर्थी / उनके अभिभावक अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर उक्त परीक्षा का डमी प्रवेश-पत्र दिनांक 07.09.2024 से 13.09.2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
डमी प्रवेश-पत्र SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card में अगर किसी प्रकार की त्रुटि (यथा- अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति कोटि एवं फोटो आदि) हो तो छात्र-छात्रा / अभिभावक समिति के उक्त वेबसाईट पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से दिनांक 07.09.2024 से 13.09.2024 तक की अवधि में त्रुटि का सुधार कर सकते हैं.
जिन अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन-पत्र त्रुटि पूर्ण / अधूरा भरा गया है तथा परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है, वैसे अभ्यर्थियों की सूची समिति के उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध है.
वैसे अभ्यर्थी दिनांक 07.09.2024 से 13.09.2024 तक अपना त्रुटिपूर्ण/अधूरा आवेदन-पत्र सुधार सकते हैं तथा परीक्षा शुल्क की राशि जमा कर सकते हैं। परीक्षा आवेदन-पत्र पूर्ण करने तथा राशि जमा करने के पश्चात् ऐसे अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा.
SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card Date
Events
Dates
SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card Release Date
07.09.2024
SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card Correction Last Date
13.09.2024
SAV Bihar Class 6 Exam Pattern
SAV Bihar Class 6th Exam Pattern
SAV Bihar Class 6th Exam Date
Events
Dates
SAV Bihar Class 6th Prelims Exam Date
18-10-2024
SAV Bihar Class 6th Mains Exam Date
20-12-2024
How to Download SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card 2025-26?
हमारे सभी स्टूडेंट्स जो SAV Bihar Class Dummy Admit Card 2025-26 Download करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 का डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. –
SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card 2025-26 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है. – https://secondary.biharboardonline.com/
होम पेज से आपको Simultala Awasiya Vidyalaya Test सेक्शन में जाना है.
इसके बाद Admission Test,2025 for Class-VI (SESSION 2025-26) का पेज खुल जायेगा.
अब आपको ‘Dummy Admit Card for Preliminary Exam Download’ लिंक पर क्लिक करना है.
जैसे हीं क्लिक करेंगे तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.
अब आपको मांगी गयी आवश्यक बिवरण दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करके आपको अपनी व्यक्तिगत बिवरण की जाँच करनी है, और यदि एडमिट कार्ड में कोई त्रुटी है तो दिनांक 07.09.2024 से लेकर 13.09.2024 तक अपने एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकते हैं.
आप सभी विद्यार्थी इस प्रकार से SAV Bihar Class 6 Dummy Admit Card 2025-26 ऑफिसियल वेबसाइट से अपना डमी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं, और एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकते हैं (यदि कोई त्रुटी हो तो). Bihar SAV Class 6th Dummy Admit Card डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है बॉक्स में.
लेकिन अगर आपके पास Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Dummy Admit Card & Exam Date 2024 के संबंद्ध में कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरुर पूछें.
Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.