UP Anganwadi Bharti 2024: यूपी में निकली 23753 पदों पर आँगनवाड़ी की सीधी भर्ती- आवेदन शुरू, 10 वीं 12वीं पास अप्लाई करें यहाँ

UP Anganwadi Bharti 2024:- उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों और शहरों में आँगनवाड़ी के बंपर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शरू कर दिया गया है. यह उन सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज़ है जो बेसब्री से उतर प्रदेश में आँगनवाड़ी भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे. आपको बता दें की बिभिन्न पदों को मिलाकर कुल 23,753 रिक्त पदों पर UP Anganwadi Bharti 2024 आँगनवाड़ी की भर्ती निकाली गयी है, और इस आँगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी कई जिलों में शुरू कर दी गई है. जानकारी के लिए हम बता दें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जिले के मुताबिक यूपी आँगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप भी UP Anganwadi Bharti 2024 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए अच्छी खबर है, आप अपने जिले के अनुसार आखरी तारीख तक upanganwadibharti.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से यूपी आँगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश आँगनवाड़ी भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे शेयर किया गया है…

UP Anganwadi Bharti 2024

वैसे सभी महिला अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश में UP Anganwadi Recruitment 2024 का इन्तेजार कर रही थी, उन सभी को राज्य सरकार की ओर से एक बड़ा अवसर प्रदान किया गया है. जी हाँ, सरकार द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों में टोटल 23,753 पदों पर आँगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, और 26 सितंबर से उत्तर प्रदेश आँगनवाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है. फिल्हाल वाराणसी, झांसी, महोबा, हमीरपुर, अमेठी, कन्नोज और आगरा में आँगनवाड़ी कार्यकत्री की वैकेंसी निकाली गई है. और अन्य जिलों के UP Anganwadi Bharti Notification भी धीरे-धीरे जारी होंगे.

इच्छुक सभी अभ्यर्थी UP Anganwadi Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. और हाँ, आपकी जानकारी के लिए हम बता दें सभी जिलों में आँगनवाड़ी भर्ती हेतु आवेदन करने की आखरी तारीख अलग-अलग तय किया गया है. आप वैकेंसी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं, जिसका लिंक इस आर्टिकल में निचे मिल जायेगा.

UP Anganwadi Recruitment 2024 Highlights

Article NameUP Anganwadi Bharti 2024
Organization NameGovernment of Uttar Pradesh
RecruitmentAnganwadi Recruitment
Post NameAnganwadi Karykatri (AWW)
Total Post23,753
Application Start DateSeptember 2024
Application ModeOnline
Vacancy NotificationAvailable
CategorySarkari Naukri
Official Websitehttps://upanganwadibharti.in/

Uttar Pradesh Anganwadi Bharti 2024 Eligiblity, यूपी आँगनवाड़ी भर्ती के लिए योग्यता

अगर हम यूपी आँगनवाड़ी भर्ती के लिए योग्यता के बारे में बात करें तो, आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा आवेदिका को रिक्त पद के वार्ड/ग्राम सभा का स्थाई निवासी एंव ग्राम सभा सभा/संबंधित न्याय पंचायत की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.

बहीं यूपी आँगनवाड़ी भर्ती 2024 में सिर्फ महिलाएं हीं आवेदन करने के लिए योग्य हैं. इच्छुक सभी महिला अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश आँगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

UP Anganwadi Vacancy 2024 Age Limit, उत्तर प्रदेश आँगनवाड़ी भर्ती हेतु आयु सीमा

आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदिका की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. हालाँकि, सरकार की नियमानुसार उपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की गयी है.

  • Minimum Age :- 18 Years
  • Maximum Age :- 35 Years

UP Anganwadi Bharti 2024 District Wise Vacancy Details

S.No.District’s NameNo. of Vacancy
01.Ayodhya218
02.Amethi427
03.Agra482
04.Aligarh499
05.Amroha142
06.Ambedkarnagar350
07.Auraiya321
08.Azamgarh461
09.Baghpat199
10.Bahraich632
11.Ballia77
12.Balrampur388
13.Bareilly329
14.Basti268
15.Bhadohi155
16.Bijnor507
17.Budaun538
18.Banda210
19.Barabanki420
20.Bulandshahr457
21.Chandauli242
22.Chitrakoot 230
23.Farrukhabad166
24.Fatehpur426
25.Firozabad368
26.Gautam Buddha Nagar133
27.Ghaziabad212
28.Ghazipur398
29.Gonda279
30.Gorakhpur 549
31.Deoria294
32.Etah169
33.Etawah11
34.Hamirpur164
35.Hapur140
36.Hardoi590
37.Hathras189
38.Jalaun317
39.Jaunpur330
40.Jhansi290
41.Kannauj138
42.Kanpur Dehat256
43.Kanpur Nagar367
44.Kasganj323
45.Kaushambi211
46.Kheri487
47.Kushinagar285
48.Lalitpur167
49.Lucknow566
50.Maharajganj318
51.Mahoba156
52.Mathura334
53.Mau208
54.Meerut298
55.Mirzapur312
56.Moradabad104
57.Pilibhit210
58.Pratapgarh443
59.Muzaffarnagar295
60.Rampur377
61.Prayagraj516
62.Raebareli378
63.Saharanpur428
64.Sambhal390
65.Shrawasti294
66.Sant Kabir Nagar255
67.Sitapur220
68.Sonbhadra593
69.Sultanpur415
70.Shahjahanpur367
71.Shamli118
72.Siddharthnagar365
73.Unnao601
74.Varanasi199
Total Vacancy23753 Posts

यूपी आँगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क

UP Anganwadi Recruitment 2024 के लिए सरकार द्वारा कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं की गयी है. इच्छुक सभी अभ्यर्थी निशुल्क उत्तर प्रदेश आँगनवाड़ी भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं.

यूपी आँगनवाड़ी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती सभी जिलों के लिए आंगनवाड़ी भर्ती सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत की जाएगी.आवेदिका का चयन Merit List के आधार पर किया जाएगा. सभी आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट उनके द्वारा कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जायेगा.

How to Apply for UP Anganwadi Recruitment 2024?

यदि आप इच्छुक हैं और उत्तर प्रदेश आँगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन/ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. अपना आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स कोफ़ फॉलो करें. –

  • UP Anganwadi Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. – https://upanganwadibharti.in/
  • वेबसाइट के होम पेज आपके स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा इस प्रकार से. –
UP Anganwadi Recruitment
  • जैसे हीं आप Register के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा, जो इस प्रकार से होगा. –
UP Anganwadi Vacancy
  • अब आपको इस पेज पर मांगी गयी डिटेल्स दर्ज करके Register कर लेना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको होम पेज पर आकर Login ऑप्शन पर क्लिक करना है, और रजिस्टर आईडी, पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म भरकर मांगी गई आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • अंत में, फाइनल सबमिट कर देना है आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा.

UP Anganwadi Bharti Apply Online Link

Apply OnlineRegistration This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif

Login
Vacancy NotificationClick Here This image has an empty alt attribute; its file name is New-1.gif
Join Telegragm GroupClick Here
Official Websitehttps://upanganwadibharti.in/

UP Anganwadi Vacancy Notification District Wise

FAQ’s UP Anganwadi Bharti 2024

उत्तर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

बिभिन्न जिलों में यूपी आँगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन 26 सितंबर से शुरू कर दिया गया है.

यूपी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

तो इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला अभ्यर्थी हीं आवेदन कर सकती हैं.

यूपी में आँगनवाड़ी के कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गयी है?

सरकार द्वारा कुल 23753 पदों पर आँगनवाड़ी में भर्ती निकाली गयी है.

यूपी आँगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट https://upanganwadibharti.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपी आंगनवाड़ी फॉर्म 2024 की लास्ट डेट क्या है?

हर जिले के अनुसार आवेदन जमा करने की तिथि 15 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक रखी गई है.

यूपी में आंगनबाड़ी की सैलरी कितनी है 2024 में?

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 8 हजार रुपए मासिक वेतन के तौर पर मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hello friends! On the StudyGovt99.Com website, all the latest information related to education in Hindi is provided first like all information related to government jobs, government exams, results, admit cards, scholarships, government schemes, and university updates. The purpose of this website is to bring the correct news related to education to all of you.

Leave a Comment